ये है दुनिया की सबसे बड़ी-स्पेशल रोटी, कीमत 12 लाख रुपए...स्वाद हटकर
Hindi

ये है दुनिया की सबसे बड़ी-स्पेशल रोटी, कीमत 12 लाख रुपए...स्वाद हटकर

2700 किलो और 12 लाख की एक रोटी
Hindi

2700 किलो और 12 लाख की एक रोटी

राजस्थान से अजूबे की खबर है। एक ऐसी रोटी बनाई गई है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी रोटी का जा रहा है। जिसका वजन 2700 किलो और कीमत 12 लाख रूपए है।

Image credits: google
20 घंटे सेकी गई है यह रोटी
Hindi

20 घंटे सेकी गई है यह रोटी

इस रोटी को रोड रोलर से बेला गया है, इतना ही नहीं जेसीबी पर लटकाकर 20 घंटे सेकी गई है। तब कहीं जाकर यह बनी है। इसका उसका भोग हनुमान जी को लगाया गया है।

Image credits: google
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली है यह रोटी
Hindi

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली है यह रोटी

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली इस रोटी को बनाने में करीब 12 लाख रुपए का खर्च आना बताया जा रहा है। वहीं सैंकड़ों लोग मिलकर इस एक रोटी को बना पाए हैं।

Image credits: google
Hindi

रोटी की गोलाई एक मंजिल से भी ज्यादा

रोटी की गोलाई एक मंजिल से भी ज्यादा है तो लंबाई करीब 11 फीट है। मोटाई करीब तीन फीट है। कुल वजन करीब 2700 किलो बताया गया है। जो जेसीबी से बेली गई है।

Image credits: google
Hindi

1125 किलो आटे से यह रोटी बनी है

1125 किलो आटे से यह रोटी बनी है। इसमें चार सौ किलो देसी गाय का देसी घी मिलाया गया है। 1100 किलो ड्राई फ्रूट डाले गए हैं। चार सौ किलो दूध से इसे बनाया गया है।

Image credits: google
Hindi

पूरनासर धाम मंदिर में हनुमान की लगेगा भोग

यह सब कुछ सीकर जिले के पूरनासर धाम मंदिर में किया जा रहा है। पूरनासर धाम के संत रामदास महाराज के सानिध्य में यह प्रसाद बनाया जा रहा है।

Image credits: google

गुड न्यूज: मां बनने वाली हैं IAS अफसर टीना डाबी, आशीर्वाद का चमत्कार!

राजस्थानी बहू बनीं एक्ट्रेस सौम्या सेठ, कौन हैं गोविंदा के दामाद शुभम

ATM मशीन है यह भैंसा, अपने मालिक को कमाकर दे चुका है 9 करोड़

राजस्थान में मानसून की खतरनाक एंट्री: पहले ही दिन 4 लोगों की मौत