Hindi

राजस्थान में मानसून की खतरनाक एंट्री: पहले ही दिन 4 लोगों की मौत

Hindi

राजस्थान में बारिश का कहर

राजस्थान में मानसून ने खतरनाक तरीके से एंट्री ली है। बारिश ने शूरुआत में ही कहर बरपना शुरू कर दिया है। जगह-जगह दर्दनाक घटनाएं हुई हैं।

Image credits: GOOGLE
Hindi

मानसून की एंट्री में 4 लोगों की मौत

इस बार मानसून की शुरुआत में ही राजस्थान में तेज बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। तो कच्चे घर की दीवारें पानी में समां गई हैं। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Image credits: GOOGLE
Hindi

सड़कों पर कमर तक पानी भर गया

रविवाद दिन से लेकर रात तक राजस्थान में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। कई स्टेट हाइवे बंद हो गए।

Image credits: GOOGLE
Hindi

लोगों को रस्सी पकड़कर जाना पड़ा

कई जगह तो बारिश के चलते हालात ऐसे बन गए की लोगों को घरों से बाजार और दफ्तर तक जाने के लिए रस्सी पकड़कर जाना पड़ा।

Image credits: GOOGLE
Hindi

चित्तौड़गढ़ और बारां में घरों में भरा पानी

वहीं चित्तौड़गढ़ और बारां जिले में तो बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। निचली इलाकों में बने घरों में पानी भर गया। तो कई जगह लोगों को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।

Image credits: GOOGLE
Hindi

राजस्थान में बारिश का 28% कोटा पूरा

बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान में सालाना बारिश का 28% कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। 26 से 28 जून तक  तेज बारिश होने की संभावना है।

Image credits: google

कौन है छोटे से गांव की घूंघट वाली महिला: लंदन-अमेरिका तक इनकी चर्चा

इस लेडी बॉडी बिल्डर के अश्लील फोटो वायरल, पुलिस से लगा रही गुहार

योगा से इस महिला ने घटाया 60 किलो वजन, बॉडी-बिल्डर बन जीते कई मेडल

कौन हैं IPS मनीष, जिन्होंने सीक्रेट तरीके से IAS रिया डाबी से की शादी