राजस्थान में मानसून ने खतरनाक तरीके से एंट्री ली है। बारिश ने शूरुआत में ही कहर बरपना शुरू कर दिया है। जगह-जगह दर्दनाक घटनाएं हुई हैं।
इस बार मानसून की शुरुआत में ही राजस्थान में तेज बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। तो कच्चे घर की दीवारें पानी में समां गई हैं। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
रविवाद दिन से लेकर रात तक राजस्थान में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। कई स्टेट हाइवे बंद हो गए।
कई जगह तो बारिश के चलते हालात ऐसे बन गए की लोगों को घरों से बाजार और दफ्तर तक जाने के लिए रस्सी पकड़कर जाना पड़ा।
वहीं चित्तौड़गढ़ और बारां जिले में तो बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। निचली इलाकों में बने घरों में पानी भर गया। तो कई जगह लोगों को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।
बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान में सालाना बारिश का 28% कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। 26 से 28 जून तक तेज बारिश होने की संभावना है।