राजस्थान में मानसून की खतरनाक एंट्री: पहले ही दिन 4 लोगों की मौत
Rajasthan Jun 26 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:GOOGLE
Hindi
राजस्थान में बारिश का कहर
राजस्थान में मानसून ने खतरनाक तरीके से एंट्री ली है। बारिश ने शूरुआत में ही कहर बरपना शुरू कर दिया है। जगह-जगह दर्दनाक घटनाएं हुई हैं।
Image credits: GOOGLE
Hindi
मानसून की एंट्री में 4 लोगों की मौत
इस बार मानसून की शुरुआत में ही राजस्थान में तेज बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। तो कच्चे घर की दीवारें पानी में समां गई हैं। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
सड़कों पर कमर तक पानी भर गया
रविवाद दिन से लेकर रात तक राजस्थान में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। कई स्टेट हाइवे बंद हो गए।
Image credits: GOOGLE
Hindi
लोगों को रस्सी पकड़कर जाना पड़ा
कई जगह तो बारिश के चलते हालात ऐसे बन गए की लोगों को घरों से बाजार और दफ्तर तक जाने के लिए रस्सी पकड़कर जाना पड़ा।
Image credits: GOOGLE
Hindi
चित्तौड़गढ़ और बारां में घरों में भरा पानी
वहीं चित्तौड़गढ़ और बारां जिले में तो बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। निचली इलाकों में बने घरों में पानी भर गया। तो कई जगह लोगों को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।
Image credits: GOOGLE
Hindi
राजस्थान में बारिश का 28% कोटा पूरा
बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान में सालाना बारिश का 28% कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। 26 से 28 जून तक तेज बारिश होने की संभावना है।