Hindi

कौन है छोटे से गांव की घूंघट वाली महिला: लंदन-अमेरिका वाले बुला रहे

Hindi

अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर हैं रूमा देवी

राजस्थान के बाड़मेर जिले में छोटे से गांव में रहने वाली रूमा देवी सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर हैं। इस वक्त उनकी चर्चा हो रही है।

Image credits: facebook
Hindi

चौथी बार अमेरिका जाएंगी डॉ रूमा देवी

डॉ रूमा देवी यूके में आयोजित होने वाले राजस्थान के पहनावे व संस्कृति के आयोजनो में शामिल होने चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगी।

Image credits: facebook
Hindi

24 से 28 जून तक यूके दौरे पर रूमा देवी

रूमा देवी 24 से 28 जून तक अपनी यूके व 29 जून से 10 जुलाई तक अमेरिका यात्रा पर रहेंगी। यहां सम्मेलन में बतौर वक्ता भाग लेकर विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखेंगी।

Image credits: facebook
Hindi

25 जून को यूनाइटेड किंगडम में रूमा देवी

डॉ रूमा देवी यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेम्बले पार्क में स्थित सात्विस पाटीदार सेंटर में 25 जून को विशिष्ट अतिथि "मूंगे मेहमान" के तौर पर शिरकत करेंगी।

Image credits: facebook
Hindi

अमेरिका में दिखाई जाएगी रूमा देवी पर बनी फिल्म

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 2 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष महिला सत्र को संबोधित करेंगी इस दौरान भारत सरकार के फिल्म विभाग द्वारा रूमा देवी पर बनी फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

Image credits: facebook
Hindi

श्री श्री रवि शंकर भी होंगे साथ

सम्मेलन में डॉ. रूमा देवी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर तथा अन्य कई जाने-माने मोटिवेशनल वक्ता स्पीच देंगे।

Image credits: facebook
Hindi

राजस्थानी खान-पान, भाषा-पहनावे को करती हैं प्रिजेंट

प्रवासी राजस्थानियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने वाले इस कार्यक्रम में डॉ. रुमा राजस्थानी खान-पान, भाषा, पहनावे, हस्तशिल्प पर प्रवासियों को प्रेरित करेंगी।

Image Credits: facebook