राजस्थान के बाड़मेर जिले में छोटे से गांव में रहने वाली रूमा देवी सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर हैं। इस वक्त उनकी चर्चा हो रही है।
डॉ रूमा देवी यूके में आयोजित होने वाले राजस्थान के पहनावे व संस्कृति के आयोजनो में शामिल होने चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगी।
रूमा देवी 24 से 28 जून तक अपनी यूके व 29 जून से 10 जुलाई तक अमेरिका यात्रा पर रहेंगी। यहां सम्मेलन में बतौर वक्ता भाग लेकर विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखेंगी।
डॉ रूमा देवी यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेम्बले पार्क में स्थित सात्विस पाटीदार सेंटर में 25 जून को विशिष्ट अतिथि "मूंगे मेहमान" के तौर पर शिरकत करेंगी।
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 2 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष महिला सत्र को संबोधित करेंगी इस दौरान भारत सरकार के फिल्म विभाग द्वारा रूमा देवी पर बनी फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।
सम्मेलन में डॉ. रूमा देवी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर तथा अन्य कई जाने-माने मोटिवेशनल वक्ता स्पीच देंगे।
प्रवासी राजस्थानियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने वाले इस कार्यक्रम में डॉ. रुमा राजस्थानी खान-पान, भाषा, पहनावे, हस्तशिल्प पर प्रवासियों को प्रेरित करेंगी।