टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की शादी, इस IPS की बनीं दुल्हन
Rajasthan Jun 19 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:facebook
Hindi
IAS रिया डाबी विवाह बंधन में बंधी
राजस्थान में जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के लव मैरिज करने के बाद अब उनकी खूबसूरत छोटी बहन IAS रिया डाबी विवाह बंधन में बंध चुकी हैं।
Image credits: facebook
Hindi
महाराष्ट्र कैडर के IPS अफसर हैं मनीष कुमार
आईएएस रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से शादी की है। दोनों ने अपनी शादी कोर्ट में की। जिसमें सिर्फ परिवार के लोग मौजूद थे
Image credits: facebook
Hindi
रिया डाबी का होगा बड़ा वेंडिंग रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएएस रिया और आईपीएस मनीष ने अप्रैल माह में ही गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी। कुछ दिन बाद दोनों के परिवार बड़ा रिसेप्शन दे सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
गृह मंत्रालय दोनों की शादी का भेजा नोटिफेक्शन
बता दें कि गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन आने पर पता चला है कि आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार विवाह किया है।
Image credits: facebook
Hindi
आईपीएस मनीष कुमार को भेजा राजस्थान
रिया और मनीष की शादी के बाद गृह मंत्रालय ने आईपीएस मनीष कुमार को अब राजस्थान कैडर में भेज दिया है। वजह राजस्थान में पदस्त उनकी पत्नी रिया डाबी हैं।
Image credits: facebook
Hindi
रिया के IPS पति का लेटर वायरल
कुछ दिन पहले आईपीएस मनीष ने अपना कैडर चेंज करवाने के लिए गृह विभाग को लेटर लिखा था। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
Image credits: facebook
Hindi
टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे से की है शादी
रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी ने एक साल पहले ही राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की। दोनों फिलहाल राजस्थान में पदस्थ हैं।