Hindi

अनोखी शादीः 51 ट्रैक्टर पर 200 बाराती और दूल्हा बना ड्राइवर

Hindi

51 ट्रैक्टरों के काफिले से निकली बारात

राजस्थान के बाड़मेर में एक किसान ने अपने बेटे की बारात ट्रैक्टर पर निकाली, वह भी एक-दो नहीं, पूरे 51 ट्रैक्टरों के काफिले से साथ बारात निकली।

Image credits: google
Hindi

दूल्हा खुद ही ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा

इस अनोखी बारात की सबसे खास बात यह थी कि दूल्हा खुद ही ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल यानि दुल्हन को लेने पहुंचा।

Image credits: google
Hindi

बाड़मेर में सगराणियों में हुआ अनोखा विवाद

यह अनोखा विवाह बाड़मेर में सगराणियों की बेरी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी का था, जो ट्रैक्टर से दुल्हन ममता गोदर को रोली गांव पहुंचा था।

Image credits: google
Hindi

51 ट्रैक्टर पर 200 से ज्यादा बाराती थे

51 ट्रैक्टर पर 200 से ज्यादा बाराती थे। दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरा परिवार किसान है। सभी खेती-बाड़ी करते हैं। किसान की पहचान ट्रैक्टर है, इसलिए बारात ट्रैक्टर पर निकाली।

Image credits: google
Hindi

एक किलोमीटर से लंबा था बारात का काफिला

जिसने भी यह अनोका नाजारा देखा वह दंग रह गया। क्योंकि करीब एक किलोमीटर से अधिक लंबी ट्रैक्टरों की कतार थी।

Image credits: google
Hindi

पूरे देश में अनोखी शादी की चर्चा

राजस्थान में एक अनोखी शादी देखने को मिली। जिसकी चर्चा इस वक्त पूरे देश में हो रही है। यह अनूठा विवाह बाड़मेर के किसान के बेटे था।

Image credits: google

उदयपुर की इस लग्जरी होटल में शादी करेंगे परणीति-राघव..देखिए तस्वीरें

अशोक गहलोत के बेटा-बहू की बढ़ीं मुश्किलें, पूरे राजस्थान में हड़कंप

दीपक चाहर ने बताया धोनी का सीक्रेट, गर्लफ्रेंड से शादी तक का सच

राजस्थान की बेटी ने जब जर्मनी में किया कमाल, तो हर विदशी ने बजाई ताली