राजस्थान के बाड़मेर में एक किसान ने अपने बेटे की बारात ट्रैक्टर पर निकाली, वह भी एक-दो नहीं, पूरे 51 ट्रैक्टरों के काफिले से साथ बारात निकली।
इस अनोखी बारात की सबसे खास बात यह थी कि दूल्हा खुद ही ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल यानि दुल्हन को लेने पहुंचा।
यह अनोखा विवाह बाड़मेर में सगराणियों की बेरी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी का था, जो ट्रैक्टर से दुल्हन ममता गोदर को रोली गांव पहुंचा था।
51 ट्रैक्टर पर 200 से ज्यादा बाराती थे। दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरा परिवार किसान है। सभी खेती-बाड़ी करते हैं। किसान की पहचान ट्रैक्टर है, इसलिए बारात ट्रैक्टर पर निकाली।
जिसने भी यह अनोका नाजारा देखा वह दंग रह गया। क्योंकि करीब एक किलोमीटर से अधिक लंबी ट्रैक्टरों की कतार थी।
राजस्थान में एक अनोखी शादी देखने को मिली। जिसकी चर्चा इस वक्त पूरे देश में हो रही है। यह अनूठा विवाह बाड़मेर के किसान के बेटे था।