राजस्थान की जिस बेटी को घरवालों ने फैशन डिजाइनिंग करने से रोका अब उसी ने कान फिल्म फेस्टिवल में कर दिया इंडिया को रिप्रेजेंट.
दरअसल, विदेश की धरती पर भारत का मान बढ़ाने वाली इस बेटी का नाम दीपिका खत्री है, जो कि राजस्थान में कोटा की रहने वाली हैं
दीपिका पिछले कई सालों से फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही हैं। इसके अलावा वह मांगरोल के कपड़े के साथ भी फैशन डिजाइनिंग करती हैं।
कुछ दिन पहले जब दीपिका कान फेस्टिवल में जब वह कैटवॉक करने के लिए उतरी तो वहां पर मौजूद हर शख्स इनका मुरीद हो गया।
दीपिका ने बेंगलुरु के कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है। इतना ही नहीं वह अपने कॉलेज की टॉपर गर्ल भी रह चुकी हं।
दीपिका 2022 में वह फैशन डिजाइनर मेट्रिंग प्रोग्राम हेसन में विजेता बन चुकी है। इसके अलावा जर्मनी में उसे भारतीय दूतावास भी सम्मानित कर चुका है।
आज दीपिका के जर्मनी में कई मुरीद लोग है जो केवल इसी के तैयार किए हुए कपड़े पहनते हैं। इसके अलावा वह अन्य भी कई पुरुस्कार जीत चुकी है।
कौन है लग्जरी लाइफ जीने वाला ये बिजनेसमैन, जिसे CID ने किया गिरफ्तार
एक हाथ नहीं, दूसरे में 2 उंगलियां...फिर भी साइकिल से पूरा भारत घूम रहा
कौन है बिहार की ये बेटी सुमति जालान, जिसको पूरा देश कर रहा सलाम
कहां हैं ये 700 साल पुराना दुनिया का इकलौता अद्भुत मंदिर