Hindi

राजस्थान की बेटी ने जब जर्मनी में किया कमाल, तो हर विदशी ने बजाई ताली

Hindi

भारत की बेटी ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया

राजस्थान की जिस बेटी को घरवालों ने फैशन डिजाइनिंग करने से रोका अब उसी ने कान फिल्म फेस्टिवल में कर दिया इंडिया को रिप्रेजेंट.

Image credits: facebook
Hindi

कोटा की दीपिका खत्री ने जर्मनी में किया कमाल

दरअसल, विदेश की धरती पर भारत का मान बढ़ाने वाली इस बेटी का नाम दीपिका खत्री है, जो कि राजस्थान में कोटा की रहने वाली हैं

Image credits: facebook
Hindi

दीपिका मांगरोल कपड़े की करती हैं फैशन डिजाइनिंग

दीपिका पिछले कई सालों से फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही हैं। इसके अलावा वह मांगरोल के कपड़े के साथ भी फैशन डिजाइनिंग करती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

दीपिका ने जब कैटवॉक की तो हर विदेशी ने बजाई ताली

कुछ दिन पहले जब दीपिका कान फेस्टिवल में जब वह कैटवॉक करने के लिए उतरी तो वहां पर मौजूद हर शख्स इनका मुरीद हो गया।

Image credits: facebook
Hindi

बेंगलुरु के फैशन डिजाइनिंग कॉलेज हैं दीपिका

दीपिका ने बेंगलुरु के कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है। इतना ही नहीं वह अपने कॉलेज की टॉपर गर्ल भी रह चुकी हं।

Image credits: facebook
Hindi

दीपिका को जर्मनी में भारतीय दूतावास कर चुका है सम्मानित

दीपिका 2022 में वह फैशन डिजाइनर मेट्रिंग प्रोग्राम हेसन में विजेता बन चुकी है। इसके अलावा जर्मनी में उसे भारतीय दूतावास भी सम्मानित कर चुका है।

Image credits: facebook
Hindi

जर्मनी में दीपिका बडा नाम है

आज दीपिका के जर्मनी में कई मुरीद लोग है जो केवल इसी के तैयार किए हुए कपड़े पहनते हैं। इसके अलावा वह अन्य भी कई पुरुस्कार जीत चुकी है।

Image credits: facebook

कौन है लग्जरी लाइफ जीने वाला ये बिजनेसमैन, जिसे CID ने किया गिरफ्तार

एक हाथ नहीं, दूसरे में 2 उंगलियां...फिर भी साइकिल से पूरा भारत घूम रहा

कौन है बिहार की ये बेटी सुमति जालान, जिसको पूरा देश कर रहा सलाम

कहां हैं ये 700 साल पुराना दुनिया का इकलौता अद्भुत मंदिर