कौन है लग्जरी लाइफ जीने वाला ये बिजनेसमैन, जिसे CID ने किया गिरफ्तार
Rajasthan Jun 04 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:facebook
Hindi
जयपुर का रहने वाला है राहुल तनेजा
साल 2018 में राजस्थान में एक बिजनेसमैन काफी चर्चा में आया। जिसका नाम राहुल तनेजा, जो राजधानी जयपुर का रहने वाला है। उब वह पुलिस की हिरासत में है।
Image credits: facebook
Hindi
जैगवार कार के लिए 16 लाख का नंबर लिया था
राहुल तनेजा के चर्चा में आने के दो कारण थे। पहला यह कि इसने डेढ़ करोड़ की जैगवार कार खरीदी थी। इसके बाद कार के 0001 नंबर लेने के लिए 16 लाख रुपए अलग से से दिए थे।
Image credits: facebook
Hindi
बिजनेसमैन राहुल तनेजा पर रेप का आरोप
कुछ साल पहले जयपुर में बिजनेसमैन पर 2019 दिसंबर में एक बीडीएस छात्रा ने रेप करने का मामला दर्ज था। लेकिन मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
Image credits: facebook
Hindi
अब करोरड़पति को जयपुर सीआईडी ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर की है। जांच सीआईडी के पास गई तो उन्होंने साइंटिफिक सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Image credits: facebook
Hindi
राहुल तनेजा जयपुर में चलाता है इवेंट कंपनी
बता दें कि राहुल तनेजा इवेंट कंपनी चलाता है। जो अब तक राजधानी जयपुर में कई बड़े सिंगर और एक्टर के इवेंट करवा चुका है।
Image credits: facebook
Hindi
जयपुर पुलिस को बिजनेसमैन के घर पर मिले नशे के इंजेक्शन
वहीं अब पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करेगी क्योंकि आरोपी के पास नशीले इंजेक्शन भी थे।