Hindi

कौन है लग्जरी लाइफ जीने वाला ये बिजनेसमैन, जिसे CID ने किया गिरफ्तार

Hindi

जयपुर का रहने वाला है राहुल तनेजा

साल 2018 में राजस्थान में एक बिजनेसमैन काफी चर्चा में आया। जिसका नाम राहुल तनेजा, जो राजधानी जयपुर का रहने वाला है। उब वह पुलिस की हिरासत में है।

Image credits: facebook
Hindi

जैगवार कार के लिए 16 लाख का नंबर लिया था

राहुल तनेजा के चर्चा में आने के दो कारण थे। पहला यह कि इसने डेढ़ करोड़ की जैगवार कार खरीदी थी। इसके बाद कार के 0001 नंबर लेने के लिए 16 लाख रुपए अलग से से दिए थे।

Image credits: facebook
Hindi

बिजनेसमैन राहुल तनेजा पर रेप का आरोप

कुछ साल पहले जयपुर में बिजनेसमैन पर 2019 दिसंबर में एक बीडीएस छात्रा ने रेप करने का मामला दर्ज था। लेकिन मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

Image credits: facebook
Hindi

अब करोरड़पति को जयपुर सीआईडी ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर की है। जांच सीआईडी के पास गई तो उन्होंने साइंटिफिक सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Image credits: facebook
Hindi

राहुल तनेजा जयपुर में चलाता है इवेंट कंपनी

बता दें कि राहुल तनेजा इवेंट कंपनी चलाता है। जो अब तक राजधानी जयपुर में कई बड़े सिंगर और एक्टर के इवेंट करवा चुका है।

Image credits: facebook
Hindi

जयपुर पुलिस को बिजनेसमैन के घर पर मिले नशे के इंजेक्शन

वहीं अब पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करेगी क्योंकि आरोपी के पास नशीले इंजेक्शन भी थे।

Image credits: facebook

एक हाथ नहीं, दूसरे में 2 उंगलियां...फिर भी साइकिल से पूरा भारत घूम रहा

कौन है बिहार की ये बेटी सुमति जालान, जिसको पूरा देश कर रहा सलाम

कहां हैं ये 700 साल पुराना दुनिया का इकलौता अद्भुत मंदिर

कौन हैं ये राजस्थानी भाभी जी, मंत्री तक करतें तारीफ, लाखों हैं दीवाने