Rajasthan

कौन हैं ये राजस्थानी भाभी जी, मंत्री तक करतें तारीफ, लाखों हैं दीवाने

Image credits: facebook

मीनू राज अलवर की रहने वाली हैं

सोशल मीडिया पर धमाल अपनी रील्स के जरिए धमाल मचाने वाली इस महिला का नाम मीनू राज हैं, जो कि अलवर जिले के रहने वाली हैं।

Image credits: facebook

राजस्थानी परिधान में नजर आती हैं

मीनू राज अक्सर अपने वायरल वीडियो में राजस्थानी परिधान में नजर आती हैं। हाल ही में उनके एक वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि लाखों लाइक और कमेंट आ चुके हैं।

Image credits: facebook

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं मीनू राज

मीनू राजस्थान के मीणा समाज से आती हैं। जो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। मीनू हर रोज करीब 1 से 2 रील फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है जिसे लाखों लोग देखते हैं।

Image credits: facebook

राजस्थान सरकार के मंत्री करते हैं मीनू की तारीफ

सोशल मीडिया क्वीन मीनू राज के राजस्थानी कल्चर के वीडियो को राजस्थान सरकार के मंत्री और अफसर तक मुरीद है। जिनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर है।

Image credits: facebook

राजस्थान के मंत्री के साथ नजर आ चुकी हैं मीनू

मीनू का एक वीडियो राजस्थान की मंत्री शकुंतला रावत के साथ भी देखा गया। जिसमें दोनों साथ बैठकर मिठाई खा रही है। मीनू की शकुंतला रावत ने भी कई बार तारीफ की है।

Image credits: facebook

राजस्थानी संस्कृति में नजर आती हैं मीनू राज

राजस्थानी कपड़ों के अलावा मीनू को कई बार वीडियो में साड़ी में भी देखा जाता है। जो भीड़ में चलते हुए या फिर छत पर डांस करते हुए दिखाई देती है।

Image credits: facebook

मीनू रोज इंस्टाग्राम पर अपलोड हैं रील्स

मीनू हर रोज करीब 1 से 2 रील फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है जिसे लाखों लोग देखते हैं।

Image credits: facebook