Hindi

मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा की मौत, बाथरूम मे मिली लाश

Hindi

42 साल की उम्र में बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा की मौत

देश दुनिया में नाम कमाने वाले बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा की कोटा में उनके घर के बाथरूम में मौत हो गई। वो बेहद कम उम्र यानि 42 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए।

Image credits: facebook
Hindi

मिस्टर इंडिया से लेकर दर्जनों अवॉर्ड ले चुके

प्रेम राज अरोड़ा को मिस्टर इंडिया से लेकर दर्जनों अवार्ड घर में सजे हुए हैं। वह कोई नशा भी नहीं करते थे। बेहद सख्त रूटीन फॉलो करने के बाद भी साइलेंट अटैक ने उनकी जान ले ली।

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमराज नहाने गए तो फिर नहीं लौटे

प्रेम रज रविवार को ट्रेनिंग करने के बाद नहाने गए थे। लेकिन बाथरूम काफी देर तक नहीं खुला तो परिवार ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, अंदर प्रेमराज अचेत पडे थे।

Image credits: facebook
Hindi

बेस्ट पावर लिफ्टिंग अवॉर्ड भी जीता

प्रेमराज को देश दुनिया में हजारों स्टूडेंट फॉलो करते हैं। उनका जिम और क्लब हैं। वे साल 2012 -13 में बेस्ट पावर लिफ्टिंग ऑफ राजस्थान का खिताब जीत चुके थे।

Image credits: facebook
Hindi

गोल्ड मेडल ले चुके हैं प्रेमराज

2014 में प्रेमराज ने नागपुर में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और साथ ही गोल्ड मैडल भी उन्हें पहनाया गया। साल 2016 से 2018 के बीच दो बार वे मिस्टर राजस्थान भी रह चुके थे।

Image credits: facebook
Hindi

बॉडी-बिल्डर की मौत से सदमें पूरा परिवार

इन दिनों वे कई बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने के अलावा अपने जिम और क्लब में युवाओं को ट्रेंड कर रहे थे। उनकी मौत के बाद से उनका परिवार, समर्थक और उनकी टीम सदमे में है।

Image credits: facebook
Hindi

बेटियां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अशोक औदिच्य ने बताया कि प्रेमराज की बॉडी जितनी सख्ती थे वे उतरे ही विनम्र थे। घर में दो बेटियां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Image credits: facebook

जरा हटके जरा बचके-जयपुर में फुल मस्ती में दिखे सारा-विक्की

कौन हैं ये महाराणा प्रताप के वंशज अरबपति शख्स, जो जीते हैं लग्जरी Life

खूबसूरत आदिवासी गर्ल, एक्ट्रेस को देती है मात, मंत्री-CM तक करते तारीफ

आखिर क्यों इस इंसपेक्टर को लाखों लोग करते फॉलो, गुंडे भी करते तारीफ