Hindi

खूबसूरत आदिवासी गर्ल, मंत्री-CM तक तारीफ करते-एक्ट्रेस को देती है मात

Hindi

आदिवासी लड़की के देशभर में चर्चे

राजस्थान की एक आदिवासी लड़की ने आज राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही है। जिसने आदिवासी नाम से हमारे मन में बनने वाली तस्वीर को बदल दिया है।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

छोटे से गांव की छोरी ने रचा इतिहास

बात कर रहे हैं राजस्थान के डूंगरपुर की रहने वाली डॉक्टर दिव्यानी कटारा की। जो एक आदिवासी लड़की है। जिसका जन्म एक आदिवासी इलाके के एक छोटे से गांव वागड़ में हुआ था।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

दिव्यानी की जिद ने बना दिया कामयाब

बचपन से ही दिव्यानी का सपना था कि उसे पढ़ाई लिखाई करनी है। दिव्यानी की जिद के आगे परिवार को भी झुकना पड़ा और उसे पढ़ाने के लिए ही आदिवासी इलाके से दूर शिफ्ट हो गया।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

दिव्यानी जीत चुकी है कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड

पढ़ाई लिखाई पूरी कर दिव्यानी ने चोरी छिपकर मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। अब तक वह कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपटीशन में हिस्सा भी ले चुकी है।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

दिव्यानी ने की है पीएचडी की पढ़ाई

दिव्यानी पीएचडी तक की पढ़ाई पूरी की हुई है। जो अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखती है। इतना ही नहीं दिव्यानी कई सरकारी योजनाओं की ब्रांड एंबेसडर भी है।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

कई एड फिल्मों में काम कुर चुकी है दिव्यानी

दिव्यानी राज्य सरकार के कई सरकारी विज्ञापन कर चुकी है। इसके अलावा वो प्राइवेट एड में भी नजा आ चुकी है। एड फिल्म में भी काम कर चुकी है।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

पिता टीचर तो मां भी हैं पीटीआई

दिव्यानी का इस मामले में कहना है कि सफलता इंसान खुद तय करता है। बशर्ते कितना ही संघर्ष क्यों ना हो उसे करना पड़ेगा। पिता सरकारी टीचर हैं तो मां स्कूल में पीटीआई के पद हैं

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

दिव्यानी को लाखों लोग करते हैं फॉलो

दिव्यानी खुद भी गौशाला में जाकर गायों की सेवा करती थी। इसके साथ ही दिव्यानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है जिनके लाखों में फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Divyani Katara Facebook
Hindi

सीएम अशोक गहलोत करतें इस आदिवासी लड़की की तारीफ

दिव्यानी ने दिन रात मेहनत करके पहले तो पढ़ाई की, फिर मॉडलिंग में नाम कमाया। अब इस आदिवासी लड़की की तारीफ खुद प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) करते हैं।

Image credits: Divyani Katara Facebook

आखिर क्यों इस इंसपेक्टर को लाखों लोग करते फॉलो, गुंडे भी करते तारीफ

WOW कितनी ब्यूटीफुल हैं Miss India दीदी, पहली बार गांव पहुंची नंदिनी!

जया किशोरी की बहन चेतना शर्मा की तस्वीरें इंटरनेट पर हुईं वायरल

कौन हैं दबंग लेडी, गहलोत-पायलट से करेगी वन-टू-वन बात, दोनों होंगे पेश!