राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने हाल ही में मिस इंडिया फेमिना का ताज पहना है। यह ताज पहनने के बाद वो पहली बार अपने पैतृक गांव भांडाहेड़ा पहुंची।
नंदिनी गुप्ता का कोटा से लेकर गांव तक जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान वेलकम में बजे डोल-नगाड़ों के बीच थिरकने से खुद को नहीं रोक पाईं। फैंस के साथ जमकर नाची।
इलाके के पूर्व विधायक नागर टैक्टर में बैठाकर नंदिनी गुप्ता को उनके पैतृक गांव तक ले गए। इस दौरान मिस इंडिया ने भी कुछ दूर तक टैक्ट्रर चलाया।
भांडाहेड़ा गांव के लोगों ने ना सिर्फ नंदिनी, बल्कि उनके पिता सुमित गुप्ता और मां रेखा गुप्ता का भी स्वागत किया। लोग बोले-हमारा सौभाग्य है कि हमारी बेटी मिस इंडिया बनी है।
नंदिनी ने कहा कि मैं कोटा की बेटी हूं ही, किसान की बेटी हैं। मेरे पिता खेती करते हैं। इस तरह में पूर देशभर के किसानों की बेटी हूं।
नंदिनी गुप्ता सबसे पहले सर्किट हाउस स्थित प्रथम पूज्य भगवान गणेश के मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने परिवार के साथ गौरी नंदन को धोक लगाई व आशीर्वाद लिया।
कोटा पहुंचने के बाद मिस इंडिया अपने माला रोड पर मौजूद सेंट पॉल गईं। यहां नंदिनी ने अपने स्कूल के सभी टीचरों से मुलाकात की।