Hindi

WOW कितनी ब्यूटीफुल हैं Miss India दीदी, पहली बार गांव पहुंची नंदिनी!

Hindi

ताज के बाद पहली बार गांव पहुंची नंदिनी गुप्ता

राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने हाल ही में मिस इंडिया फेमिना का ताज पहना है। यह ताज पहनने के बाद वो पहली बार अपने पैतृक गांव भांडाहेड़ा पहुंची।

Image credits: Nandini Gupta fasebook
Hindi

डोल-नगड़ों से हुआ मिस इंडिया का वेलकम

नंदिनी गुप्ता का कोटा से लेकर गांव तक जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान वेलकम में बजे डोल-नगाड़ों के बीच थिरकने से खुद को नहीं रोक पाईं। फैंस के साथ जमकर नाची।

Image credits: Nandini Gupta Facebook
Hindi

जब मिस इंडिया नंदिनी ने चलाया ट्रैक्टर

इलाके के पूर्व विधायक नागर टैक्टर में बैठाकर नंदिनी गुप्ता को उनके पैतृक गांव तक ले गए। इस दौरान मिस इंडिया ने भी कुछ दूर तक टैक्ट्रर चलाया।

Image credits: Nandini Gupta facebook
Hindi

नंदिनी गुप्ता के माता-पिता का भी हुआ स्वागत

भांडाहेड़ा गांव के लोगों ने ना सिर्फ नंदिनी, बल्कि उनके पिता सुमित गुप्ता और मां रेखा गुप्ता का भी स्वागत किया। लोग बोले-हमारा सौभाग्य है कि हमारी बेटी मिस इंडिया बनी है।

Image credits: Nandini Gupta Facebook
Hindi

किसान की बेटी है मिस इंडिया नंदिनी

नंदिनी ने कहा कि मैं कोटा की बेटी हूं ही, किसान की बेटी हैं। मेरे पिता खेती करते हैं। इस तरह में पूर देशभर के किसानों की बेटी हूं।

Image credits: Nandini Gupta
Hindi

नंदिनी गुप्ता सबसे पहले लिया गौरी नंदन का आशीर्वाद

नंदिनी गुप्ता सबसे पहले सर्किट हाउस स्थित प्रथम पूज्य भगवान गणेश के मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने परिवार के साथ गौरी नंदन को धोक लगाई व आशीर्वाद लिया।

Image credits: Nandini Gupta Facebook
Hindi

कोटा में अपने स्कूल भी गईं नंदिनी गुप्ता

कोटा पहुंचने के बाद मिस इंडिया अपने माला रोड पर मौजूद सेंट पॉल गईं। यहां नंदिनी ने अपने स्कूल के सभी टीचरों से मुलाकात की।

Image Credits: Nandini Gupta Facebook