Hindi

छोटे से गांव की बेटी करोड़ों दिलों की धड़कन, एक वीडियो से बन गई स्टार

Hindi

छोटे से गांव की बेटी करोड़ों दिलों की धड़कन

इस लड़की का नाम पायल बंजारा है, जो राजस्थान के ग्राणीण इलाके में छोटे से गांव की रहने वाली है। वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाकर शेयर करती है। जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं।

Image credits: Payal Banjara facebook
Hindi

एक वीडियो से पायल बंजारा बन गई स्टार

पायल ने सबसे पहले साल 2017 में एक वीडियो टिक-टॉक पर शेयर किया था, जिसे राजस्थान ही नहीं दूसरे राज्य के करोड़ों लोगों ने देखा और पसंद किया। साथ ही कहा था कि यह लड़की आगे जाएगी।

Image credits: Payal Banjara facebook
Hindi

राजस्थानी भेशभूषा ने दिलाई पहचान

वायरल हुए इस वीडियो में पायल ने पारंपरिक वेशभूषा यानि राजस्थानी संस्कृति में तेजा रे थारे मंदरिया बोले कोयलडी भजन गाते हुए दिखाई दे रही थी। जिसे हर किसी ने देखा।

Image credits: Payal Banjara facebook
Hindi

भारत सरकार के फैसले से दूर हो गए लाखों फैन

पायल कुछ ही दिनों में टिक-टॉक पर सुपर स्टार बन चुकी थी। लेकिन भारत सरकार ने इस एप को देश में बैन कर दिया था। जिससे बाद उसके लाखों फॉलोअर्स भी चले गए।

Image credits: Payal Banjara facebook
Hindi

इंस्टाग्रम पर रील्स को मिले लाखों व्यूज

टिक-टॉक के बाद जब इंस्टाग्राम आया तो पायल ने उप पर रील्स बनाकर शेयर करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते वह इंस्टा पर भी छा गई और उसके वीडियों को लाखों लोग देखने लगे।

Image credits: Payal Banjara facebook
Hindi

राजस्थान के फंक्शन में पायल बनी हे गेस्ट

पायल के अब इंस्टाग्राम पर पायल के करीब 8 लाख फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं। राजस्थान में होने वाले कई इवेंट में पायल को बतौर गेस्ट भी इनवाइट किया जाता है।

Image credits: Payal Banjara facebook
Hindi

एक गीत ने बना दिया सेलिब्रेटीज

सबसे पहले तो पायल बंजारा ने वही तेजाजी का गीत गाया। जिस पर लाखों लोगों के व्यू आए। जिसके बाद पायल ने धीरे धीरे राजस्थान के अन्य लोग पारंपरिक गीतों पर भी रील बनाना शुरू कर दिया।

Image Credits: Payal Banjara facebook