इस लड़की का नाम पायल बंजारा है, जो राजस्थान के ग्राणीण इलाके में छोटे से गांव की रहने वाली है। वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाकर शेयर करती है। जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं।
पायल ने सबसे पहले साल 2017 में एक वीडियो टिक-टॉक पर शेयर किया था, जिसे राजस्थान ही नहीं दूसरे राज्य के करोड़ों लोगों ने देखा और पसंद किया। साथ ही कहा था कि यह लड़की आगे जाएगी।
वायरल हुए इस वीडियो में पायल ने पारंपरिक वेशभूषा यानि राजस्थानी संस्कृति में तेजा रे थारे मंदरिया बोले कोयलडी भजन गाते हुए दिखाई दे रही थी। जिसे हर किसी ने देखा।
पायल कुछ ही दिनों में टिक-टॉक पर सुपर स्टार बन चुकी थी। लेकिन भारत सरकार ने इस एप को देश में बैन कर दिया था। जिससे बाद उसके लाखों फॉलोअर्स भी चले गए।
टिक-टॉक के बाद जब इंस्टाग्राम आया तो पायल ने उप पर रील्स बनाकर शेयर करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते वह इंस्टा पर भी छा गई और उसके वीडियों को लाखों लोग देखने लगे।
पायल के अब इंस्टाग्राम पर पायल के करीब 8 लाख फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं। राजस्थान में होने वाले कई इवेंट में पायल को बतौर गेस्ट भी इनवाइट किया जाता है।
सबसे पहले तो पायल बंजारा ने वही तेजाजी का गीत गाया। जिस पर लाखों लोगों के व्यू आए। जिसके बाद पायल ने धीरे धीरे राजस्थान के अन्य लोग पारंपरिक गीतों पर भी रील बनाना शुरू कर दिया।