हिमांशी इन्वेटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की हेड हैं। यह NGO हेयर डोनेशन कराता है। हिमांशी का नाम इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है
हिमांशी ने 2019 में NGO शुरू किया था। यह कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद करता है। गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोजगार में भी सहयोग करता है
हिमांशी की वैभव गहलोत से 2005 में शादी हुई थी। इनकी एक बेटी है, जिसका नाम काश्विनी है। काश्विनी भी मां के सोशल वर्क में हेल्प करती है
वैभव गहलोत ने जोधपुर से लोकसभा चुनाव-2019 लड़ा था। हिमांशी कैम्पेन में साथ रहीं। हालांकि वैभव BJP के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे
हिमांशी गहलोत को जब भी समय मिलता है, वे पेंटिंग्स बनाती हैं। हिमांशी डीडवाना के कमलेश कुमार की बेटी हैं। बहन गरिमा पंवार IAS अफसर हैं।
हिमांशी पर्यावरण और वन्य जीवन के लिए भी काम करती हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें जाल में फंसे परिंदों की जान बचाई थी
हिमांशी गहलात ने राजस्थान के पोद्दार मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए किया है। वे जोधपुर के केएन गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। स्कूलिंग जोधपुर में हुई
हिमांशी ससुर अशोक गहलोत की वजह से कम, सोशल वर्क के कारण अधिक जानी जाती हैं। राजनीति घराने की बहू होने के बावजूद साधारण रहती हैं
कौन है छोटे से गांव की ये लड़की, रजनीकांत के साथ कर चुकी है हिट फिल्म
कौन हैं ये भाभी जी! लाखों लोग हैं चाहने वाले...अभी-अभी बनी हैं दुल्हन
इस महिला से खौफ खाते हैं नेता और अफसर, जहां जाती वहां लग जाती है भीड़
कौन है ये कांस्टेबल, जिसे सैल्यूट करते SP तक...जिसे कहते लोग असली होरी