Hindi

ये हैं राजस्थान के CM की पॉपुलर बहू हिमांशी

हिमांशी इन्वेटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की हेड हैं। यह NGO हेयर डोनेशन कराता है। हिमांशी का नाम इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है

Hindi

2019 में हिमांशी ने शुरू किया था NGO

हिमांशी ने 2019 में NGO शुरू किया था। यह कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद करता है। गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोजगार में भी सहयोग करता है

Image credits: Himanshi@FB
Hindi

2005 में बनी थीं अशोक गहलोत की बहू

हिमांशी की वैभव गहलोत से 2005 में शादी हुई थी। इनकी एक बेटी है, जिसका नाम काश्विनी है। काश्विनी भी मां के सोशल वर्क में हेल्प करती है

Image credits: Himanshi@FB
Hindi

लोकसभा इलेक्शन 2019 में एक्टिव रहीं हिमांशी

वैभव गहलोत ने जोधपुर से लोकसभा चुनाव-2019 लड़ा था। हिमांशी कैम्पेन में साथ रहीं। हालांकि वैभव BJP के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे

Image credits: Himanshi@FB
Hindi

पेंटिंग्स भी बनाती हैं हिमांशी गहलोत

हिमांशी गहलोत को जब भी समय मिलता है, वे पेंटिंग्स बनाती हैं। हिमांशी डीडवाना के कमलेश कुमार की बेटी हैं। बहन गरिमा पंवार IAS अफसर हैं।

Image credits: Himanshi@FB
Hindi

हिमांशी गहलोत की वायरल तस्वीर

हिमांशी पर्यावरण और वन्य जीवन के लिए भी काम करती हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें जाल में फंसे परिंदों की जान बचाई थी

Image credits: Himanshi@FB
Hindi

MBA पासआउट हैं हिमांशी गहलोत

हिमांशी गहलात ने राजस्थान के पोद्दार मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए किया है। वे जोधपुर के केएन गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। स्कूलिंग जोधपुर में हुई

Image credits: Himanshi@FB
Hindi

हिमांशी गहलोत-राजनीतिक घराने की साधारण बहू

हिमांशी ससुर अशोक गहलोत की वजह से कम, सोशल वर्क के कारण अधिक जानी जाती हैं। राजनीति घराने की बहू होने के बावजूद साधारण रहती हैं

Image credits: Himanshi@FB

कौन है छोटे से गांव की ये लड़की, रजनीकांत के साथ कर चुकी है हिट फिल्म

कौन हैं ये भाभी जी! लाखों लोग हैं चाहने वाले...अभी-अभी बनी हैं दुल्हन

इस महिला से खौफ खाते हैं नेता और अफसर, जहां जाती वहां लग जाती है भीड़

कौन है ये कांस्टेबल, जिसे सैल्यूट करते SP तक...जिसे कहते लोग असली होरी