Hindi

कौन है ये कांस्टेबल, जिसे सैल्यूट करते SP तक...जिसे कहते लोग असली होरी

Hindi

राजस्थान पुलिस विभाग की शान हैं धर्मवीर

दरअसल, रियल लाइफ के असली हीरो का नाम धर्मवीर जाखड़ है। राजस्थान पुलिस विभाग में बैतौर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाते हैं।

Image credits: Dharmveer jakhar facebook.
Hindi

सोशल मीडिया पर हैं स्टार

धर्मवीर की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। करीब एक लाख सिपाही को फॉलो करते हैं। उनके एक वीडियो पर मिलियनों व्यूज आते हैं।

Image credits: Dharmveer jakhar facebook.
Hindi

कांस्टेबल की मार्मिक है कहानी

धर्मवीर का 2012 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। खुद गरीबी के हालात में बड़ा हुआ और पढ़ाई की। 

Image credits: Dharmveer jakhar facebook.
Hindi

गरीब बच्चों के लिए हैं मसीहा

अपनी नौकरी लगने के बाद धर्मवार ने ऐसे मे सोच लिया था कि वो हमेश गरीब बच्चों की मदद करेंगे। इन बच्चों का करियर बनाएंगे, चाहे कितना ही पैसा क्यों ना खर्च हो जाए।

Image credits: facebook
Hindi

करियर की शुरूआत

बस फिर क्या था नौकरी लगने के बाद धर्मवीर जाखड़ को पहला जिला चूरु मिला। यहां नौकरी ज्वाइन करने के बाद उसने अलग अलग बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।

Image credits: Dharmveer jakhar facebook.
Hindi

सिपाही होकर बनते हैं चीफ गेस्ट

धर्मवीर की अच्छाई के चलते उनके बड़े-बड़े अफसर भी उनकी जिंदादिली की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम करते हैं। आलम यह है कि धर्मवीर को अब कई लोग कार्यक्रमों में चीफ गेस्ट बुलाने लगे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

कोई बना डॉक्टर तो कोई है इंजीनियर

बच्चे भी धर्मवीर से इतने ज्यादा मोटिवेट हुए कि उन्होंने भी पढ़ाई करना शुरू कर दिया कोई तो आज इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।

Image credits: Dharmveer jakhar facebook

कौन हैं IAF की जांबाज कमांडर दीपिका मिश्रा

कौन है मोना-जो बेटियों और महिलाओं के लिए लगा देती है अपनी जान की बाजी

कौन है श्याम रंगीला-मोदी की नकल कर बुरा फंसा, राहुल-केजरीवाल से मिला!

कौन है ये खूबसूरत IAS, जो स्पेशल लोगों को मुफ्त में बांट रहीं स्कूटी