Hindi

कौन है ये खूबसूरत IAS, जो स्पेशल लोगों को मुफ्त में बांट रहीं स्कूटी

Hindi

अलवर में डिप्टी कलेक्टर हैं रिया

राजस्थान की खूबसूरत आईएएस अफसरों में शामिल आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी हैं। जो वर्तमान में अलवर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवाए दे रही हैं।

Image credits: google
Hindi

रिया डाबी हर समय चर्चा में रहतीं

आईएएस रिया डाबी अक्कर अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। ताजा घटनाक्रम सरकार की एक योजना को लेकर हैं। जिसके चलते लोग उनको धन्यावद दे रहे हैं।

Image credits: google
Hindi

दिव्यांगों को रिया ने बांटी स्कूटी

रिया डाबी ने कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की स्कूटी वितरण योजना के तहत दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरित की है। जिसके चले वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं

Image credits: google
Hindi

रिया डाबी को मिल रहीं दुआएं

 सरकार ने हर साल 5000 दिव्यांग लोगों को स्कूटी बांटने का टारगेट रखा था। इसमें रिया डाबी मेहनत कर रही हैं। जब रिया दिव्यांग को स्कूटर की चाबी सौंपी तो दिव्यांगों ने उन्हें आशीष दिए।

Image credits: google
Hindi

बहन टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर

रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी कुछ साल पहले ही आईएएस बनी है। टीना जैसलमेर के कलेक्टर का पद संभाल नहीं है। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने आईएएस प्रदीप गावडे से शादी की है ।

Image credits: google
Hindi

रिया और टीना हैं यूथ आइकन

राजस्थान में टीना डाबी और रिया डाबी युवाओं के लिए यूथ आइकन की तरह है। दोनों बहनों के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लाखों युवा जुड़े हुए हैं ।

Image credits: google
Hindi

24 साल में आईएएस बनी हैं रिया

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिया डाबी पहली ही बार में आईएएस अफसर चुन ली गई थी। उन्हें 15वीं रैंक मिली थी ।उनकी उम्र महज 24 साल है।

Image credits: google

पिता करते खेती, बेटी नंदिनी TV पर कैटवॉक देखते-देखते बन गई मिस इंडिया

इस दबंग विधायक को खींच ले गया ड्राइवर, जानें कौन है यह महिला MLA

कौन है यह आम लड़की, जिससे मिलने के लिए आती हैं नीता अंबानी और VVIPs

कौन है ये लड़की, जिसके 10 लाख से ज्यादा चाहने वाले, रातोंरात बनी स्टार