सेलिब्रिटीज की पसंद बनी यह लड़की राजस्थान के आर्टिस्ट गोपाल सैनी की बेटी गरिमा सैनी है। गरिमा देश ही नहीं दुनिया की मानी हुई आर्टिस्ट हैं जो मिट्टी आइटम्स बनाती हैं।
नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर में जो ब्लू पॉटरी रखी हुई है उसे आर्टिस्ट गोपाल सैनी और उनकी बेटी गरिमा सैनी ने तैयार किया है। नीता अंबानी खुद उनके शोरूम पर इस गिफ्ट को लेने आई थीं।
मुंबई में हो रहे इस कल्चरल सेंटर के एग्जीबिशन में जहां लोग बाकी आइटम्स को तो देख ही रहे हैं बल्कि ब्लू पॉटरी उन्हें इतनी ज्यादा पसंद आई है कि वह उसके साथ फोटो तक खिंचवा रहे हैं।
गरिमा और गोपाल की आर्ट कला का ना सिर्फ एक्टर और बिजनेसमैन दिवाने हैं। बल्कि बड़े-बड़े राजनेता भी उनकी दुकान पर आकर इन तोहफों को अपने घर ले जाते हैं।
नीता अंबानी ने गरिमा के सेंटर से इस ब्लू पॉटरी को अपने दिल से पसंद किया था। इस पॉर्ट को बनाने में 6 महीने का समय लगा था। एग्जीबिशन में राजस्थान कला सहित कई प्रोडक्ट्स हैं।
बता दें कि गरिमा और गोपाल के एग्जीबिशन में अब तक बॉलीवुड एक्टर सोहा अली खान, जूही चावला, राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंदेया भी शिरकत कर चुकी है।
ब्लू पॉटरी के कुछ प्रोडक्ट अमिताभ बच्चन के घर पर भी सजावट के तौर पर रखे जाएंगे। आर्टिस्ट सैनी ने बताया कि यह प्रोडक्ट अंबानी परिवार कई नामचीन लोगों को गिफ्ट के तौर पर भी देगा।
बता दें कि गरिमा के पिता गोपाल सैनी ने अपने गुरु पदमश्री कृपालसिंह शेखावत से पॉटरी बनाना सीखा और 1993 में अपनी कार्यशाला प्रारंभ और अच्छे ढंगे से बनाना शुरू किया।