Hindi

कौन है यह आम लड़की, जिससे मिलने के लिए आती हैं नीता अंबानी और VVIPs

Hindi

देश ही नहीं विदेश के लोग आते गरिमा के पास

सेलिब्रिटीज की पसंद बनी यह लड़की राजस्थान के आर्टिस्ट गोपाल सैनी की बेटी गरिमा सैनी है। गरिमा देश ही नहीं दुनिया की मानी हुई आर्टिस्ट हैं जो मिट्टी आइटम्स बनाती हैं।

Image credits: google
Hindi

नीता अंबानी ने कल्चरल सेंटर के लिया तोहफा

नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर में जो ब्लू पॉटरी रखी हुई है उसे आर्टिस्ट गोपाल सैनी और उनकी बेटी गरिमा सैनी ने तैयार किया है। नीता अंबानी खुद उनके शोरूम पर इस गिफ्ट को लेने आई थीं।

Image credits: google
Hindi

कल्चरल सेंटर में हर किसी को तोहफा आ रहा पसंद

मुंबई में हो रहे इस कल्चरल सेंटर के एग्जीबिशन में जहां लोग बाकी आइटम्स को तो देख ही रहे हैं बल्कि ब्लू पॉटरी उन्हें इतनी ज्यादा पसंद आई है कि वह उसके साथ फोटो तक खिंचवा रहे हैं।

Image credits: google
Hindi

बड़े-बड़े राजनेता भी गरिमा की गैरली में आते हैं

गरिमा और गोपाल की आर्ट कला का ना सिर्फ एक्टर और बिजनेसमैन दिवाने हैं। बल्कि बड़े-बड़े राजनेता भी उनकी दुकान पर आकर इन तोहफों को अपने घर ले जाते हैं।

Image credits: google
Hindi

एक तोहफे को बनाने में लगे थे 6 महीने

नीता अंबानी ने गरिमा के सेंटर से इस ब्लू पॉटरी को अपने दिल से पसंद किया था। इस पॉर्ट को बनाने में 6 महीने का समय लगा था। एग्जीबिशन में राजस्थान कला सहित कई प्रोडक्ट्स हैं।

Image credits: google
Hindi

हॉलीवुड स्टार तक ने खरीदा ये तोहफा

बता दें कि गरिमा और गोपाल के एग्जीबिशन में अब तक बॉलीवुड एक्टर सोहा अली खान, जूही चावला, राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंदेया भी शिरकत कर चुकी है।

Image credits: google
Hindi

अमिताभ बच्चन के घर पर भी

ब्लू पॉटरी के कुछ प्रोडक्ट अमिताभ बच्चन के घर पर भी सजावट के तौर पर रखे जाएंगे। आर्टिस्ट सैनी ने बताया कि यह प्रोडक्ट अंबानी परिवार कई नामचीन लोगों को गिफ्ट के तौर पर भी देगा।

Image credits: google
Hindi

1993 में हुई थी इस सेंटर की शुरूआत

बता दें कि गरिमा के पिता गोपाल सैनी ने अपने गुरु पदमश्री कृपालसिंह शेखावत से पॉटरी बनाना सीखा और 1993 में अपनी कार्यशाला प्रारंभ और अच्छे ढंगे से बनाना शुरू किया। 

Image Credits: google