कौन है ये लड़की, जिसके 10 लाख से ज्यादा चाहने वाले, रातोंरात बनी स्टार
Rajasthan Apr 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:GOOGLE
Hindi
हाइवे पर दौड़ाती है बाइक
राजस्थान में इन दिनों एक लड़की की सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह लड़की कभी बाइक पर घूमती हुई तो कभी रेतीले धोरों फोटो सेशन करवाते हुए नजर आती है।
Image credits: google
Hindi
देशभर में फेमस है डिंपल चौधरी
यह लड़की कोई और नहीं बल्कि राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली डिंपल चौधरी है। राजस्थान ही नहीं अब डिंपल सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में फेमस हो चुकी है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
डिंपल के एक मिलियन फॉलोअर
डिंपल के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर है। डिंपल चौधरी को सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट एक्टिवेट किए हुए अभी करीब 1 साल का समय भी नहीं हुआ इसके पहले ही वह सेलिब्रिटी बन चुकी है।
Image credits: google
Hindi
अभी कॉलेज में है डिंपल चौधरी
राजस्थान में इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के नाम से फेमस डिंपल फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। जिसे सोशल मीडिया चलाना अच्छा लगता है। वह DSLR जैसे कैमरे से अपना फोटोशूट करवाती है।
Image credits: google
Hindi
खुद को नहीं पता वो स्टार बन गई
रडिंपल का कहना है कि उसने तो यूं ही सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव किया था। उसे पता नहीं था कि लोग उसे देखना इतना ज्यादा पसंद करेंगे।
Image credits: google
Hindi
लड़कियां छू रहीं मंजिल
वही डिंपल का कहना है कि राजस्थान में हमेशा लड़कियों को यही समझा जाता था कि यहां तो उनका बाल विवाह कर दिया जाता है या फिर उन्हें बेच दिया जाता है लेकिन अब लड़कियां पीछे नहीं रही है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
रेगिस्तान की लड़की बनी स्टार
जब भी हमारे जुबां पर राजस्थान का नाम आता है तो अंदाजा लगाया जाता है कि बड़े-बड़े रेगिस्तान और उन पर चलते हुए लोग। यही लोग अब सोशल मीडिया पर भी लगातार फेमस होते जा रहे हैं।