जेल से बाहर आई कांड करने वाली इंस्पेक्टर नैना, वर्दी गई-खूबसूरती नहीं
Rajasthan Apr 07 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
नैना राजस्थान पुलिस की इंस्पेक्टर
यह है नैना कंवल है, जो हरियाणा की रेसलर है और राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर रही है। खेल कोटे से सीधी भर्ती हुई और उसके बाद सब इंस्पेक्टर चुनी गई।
Image credits: google
Hindi
नैना के पास विदेशी हथियार
नैना ने पिछले महीने इतना तगड़ा कांड किया कि जेल हो गई । नैना को हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, उसके पास दो विदेशी पिस्टल मिली थी।
Image credits: google
Hindi
जेल से निकलते ही नैना एक्टिव
नैना कंवल को पिछले सप्ताह ही जमानत मिली है और वह फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। नैना ने जो पोस्ट लिखी उस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं ।
Image credits: google
Hindi
पहलवानों में नैना कंवल बड़ा नाम
नैना ने लिखा-तुम कल गिरते हो कोई बात नहीं , आज खड़े हो जाओ। नैना कम उम्र में ही पहलवानी की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी है। कई बड़े-बड़े पहलावान और राजनेता उनसे जुड़े हुए हैं।
Image credits: google
Hindi
नैना के हैं 5 लाख फॉलोअर्स
नैना के 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। जब नैना को खेल के कोटे से पुलिस की नौकरी मिली थी तो पोस्ट करते हुए लिखा था पुलिस की वर्दी पहनना उसका सपना था और यह सपना पूरा हो गया।
Image credits: google
Hindi
पुलिस से सस्पेंड नैना
दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से नैना को गिरफ्तार किया था तो उसके 24 घंटे बाद ही राजस्थान पुलिस ने नैना को निलंबित कर दिया था।
Image credits: google
Hindi
रेसलिंग से सीधे जेल गई नैना
नैना नेशनल लेवल की फाइट के लिए छुट्टी लेकर तैयारी करने सोनीपत गई थी, लेकिन सोनीपत से सीधे दिल्ली जेल में उसे भेज दिया गया था। अब वह जेल से बाहर आ गई हैं।
Image credits: google
Hindi
राहुल गांधी के साथ नैना कंवल
नैना कंवल हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। जहां वह राहुल गांधी का हाथ पकड़े नजर आई थीं।