Hindi

जेल से बाहर आई कांड करने वाली इंस्पेक्टर नैना, वर्दी गई-खूबसूरती नहीं

Hindi

नैना राजस्थान पुलिस की इंस्पेक्टर

यह है नैना कंवल है, जो हरियाणा की रेसलर है और राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर रही है। खेल कोटे से सीधी भर्ती हुई और उसके बाद सब इंस्पेक्टर चुनी गई।

Image credits: google
Hindi

नैना के पास विदेशी हथियार

नैना ने पिछले महीने इतना तगड़ा कांड किया कि जेल हो गई । नैना को हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, उसके पास दो विदेशी पिस्टल मिली थी।

Image credits: google
Hindi

जेल से निकलते ही नैना एक्टिव

नैना कंवल को पिछले सप्ताह ही जमानत मिली है और वह फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। नैना ने जो पोस्ट लिखी उस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं ।

Image credits: google
Hindi

पहलवानों में नैना कंवल बड़ा नाम

नैना ने लिखा-तुम कल गिरते हो कोई बात नहीं , आज खड़े हो जाओ। नैना कम उम्र में ही पहलवानी की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी है। कई बड़े-बड़े पहलावान और राजनेता उनसे जुड़े हुए हैं।

Image credits: google
Hindi

नैना के हैं 5 लाख फॉलोअर्स

नैना के 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। जब नैना को खेल के कोटे से पुलिस की नौकरी मिली थी तो पोस्ट करते हुए लिखा था पुलिस की वर्दी पहनना उसका सपना था और यह सपना पूरा हो गया।

Image credits: google
Hindi

पुलिस से सस्पेंड नैना

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से नैना को गिरफ्तार किया था तो उसके 24 घंटे बाद ही राजस्थान पुलिस ने नैना को निलंबित कर दिया था। 

Image credits: google
Hindi

रेसलिंग से सीधे जेल गई नैना

नैना नेशनल लेवल की फाइट के लिए छुट्टी लेकर तैयारी करने सोनीपत गई थी, लेकिन सोनीपत से सीधे दिल्ली जेल में उसे भेज दिया गया था। अब वह जेल से बाहर आ गई हैं।

Image credits: google
Hindi

राहुल गांधी के साथ नैना कंवल

नैना कंवल हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। जहां वह राहुल गांधी का हाथ पकड़े नजर आई थीं।

Image credits: google

2 बीवियों के संग रोमांस-सब कैमरे के सामने, प्राइवेट Life ने उड़ाए होश

राजस्थान में जन्म...हरियाणा विधायक की दुल्हन और सिक्किम में IAS अफसर

बिकनी गर्ल आ गई, उर्फी को भूल जाओ, दिल्ली मेट्रो वाली लड़की आई सामने

खूबसूरत हसीना से सावधान, फोन पर बात करते-करते उतार देती है कपड़े-फिर..