यह है नैना कंवल है, जो हरियाणा की रेसलर है और राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर रही है। खेल कोटे से सीधी भर्ती हुई और उसके बाद सब इंस्पेक्टर चुनी गई।
नैना ने पिछले महीने इतना तगड़ा कांड किया कि जेल हो गई । नैना को हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, उसके पास दो विदेशी पिस्टल मिली थी।
नैना कंवल को पिछले सप्ताह ही जमानत मिली है और वह फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। नैना ने जो पोस्ट लिखी उस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं ।
नैना ने लिखा-तुम कल गिरते हो कोई बात नहीं , आज खड़े हो जाओ। नैना कम उम्र में ही पहलवानी की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी है। कई बड़े-बड़े पहलावान और राजनेता उनसे जुड़े हुए हैं।
नैना के 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। जब नैना को खेल के कोटे से पुलिस की नौकरी मिली थी तो पोस्ट करते हुए लिखा था पुलिस की वर्दी पहनना उसका सपना था और यह सपना पूरा हो गया।
दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से नैना को गिरफ्तार किया था तो उसके 24 घंटे बाद ही राजस्थान पुलिस ने नैना को निलंबित कर दिया था।
नैना नेशनल लेवल की फाइट के लिए छुट्टी लेकर तैयारी करने सोनीपत गई थी, लेकिन सोनीपत से सीधे दिल्ली जेल में उसे भेज दिया गया था। अब वह जेल से बाहर आ गई हैं।
नैना कंवल हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। जहां वह राहुल गांधी का हाथ पकड़े नजर आई थीं।