2 बीवियों के संग रोमांस-सब कैमरे के सामने, प्राइवेट Life ने उड़ाए होश
Rajasthan Apr 07 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
युट्यूबर सनी राजपूत
अरमान मलिक के बाद अब एक और यूट्यूबर ने दो पत्नियों के के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। सुर्खियां बटोरने वाले इस युट्यूबर का नाम सनी राजपूत है।
Image credits: google
Hindi
युट्यूबर ने कर रखी है दो शादियां
सनी राजपूत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सनी ने दो लड़कियों से शादी की हुई है। एक का नाम रूप राजपूत तो दूसरी मानसी राजपूत हैं। वह दोनों की साथ फोटोज शेयर करता है
Image credits: google
Hindi
प्राइवेड वीडियो भी करता शेयर
इंटरनेट पर सनी राजपूत को डेली लाइफ दिखाने वाले वीडियोज को खूब तरीफ मिलती है। अपने चैनल के जरिए सनी अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या से लेकर अपने प्राइवेट लाइफ तक शेयर करता है।
Image credits: google
Hindi
सनी के लाखों लोग हैं फॉलोर्स
सनी राजपूत इंस्टाग्राम और युट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं, वो सनी फैमिली YouTube चैनल चलाते हैं। जिसके 227,000 सब्सक्राइबर्स हैं। हर वीडियो में सनी दोनों पत्नियों के साथ दिखाई देता है।
Image credits: google
Hindi
बीवियों को लेकर हुआ ट्रोल
हाल ही में युट्यूबर सनी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दोनों पत्नियों के वीडियो पोस्ट करने के लिए ट्रोल किया गया था। जिसकी तुलना लोगों ने अरमान मलिक से की थी।
Image credits: google
Hindi
सनी की लव लाइफ
सनी और रूप कॉलेज में मिले थे, शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार को मंजूर नहीं था। फिर वे अलग हो गए, कुछ सालों बाद सनी को मानसी मिली और प्यार हो गया। इसके बाद रुप से भी शादी की।
Image credits: google
Hindi
अरमान मलिक की नकल के आरोप
एक तरफ सनी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दूसरी तरफ उन पर अरमान मलिक की नकल करने के आरोप भी लग रहे हैं।