मिस इंडिया 2023 बनने वाली नंदिनी गुप्ता राजस्थान में कोटा जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता सुमित गु्प्ता पेशे से किसान हैं। जो कोटा में खेती करते हैं।
नंदिनी को कल रात मुंबई में मिस इंडिया का ताज मिला है। खबर मिलते ही उसके घर कोटा में माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रहे हैं।
नंदिनी का सफर इस साल फरवरी के महीने से शुरू हुआ। 11 फरवरी को उन्हें मिस राजस्थान चुना गया। यह उनकी पहली सीढी थी। लेकिन उसे बचपन से मॉडलिंग का शौक था।
नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता कहते हैं कि बेटी ने कभी कोई कोर्स नहीं किया । टीवी देख कर वह घर में कैटवॉक करती थी। मॉडल की जैसे बिहेव करती थी। छोटी बहन नौवी में है।
नंदिनी मुंबई में ही मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद अब नंदिनी मिस इंडिया वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करेगी।
बता दें कि निंदिनी बिजनेसमैन रतन टाटा को अपनी प्रेरणा मानती हैं, प्रियंका चोपड़ा भी उनकी इंस्पिरेशन है । उनका कहना है कि वह प्रियंका देखकर ही यहां तक पहुंची हैं।
पिता ने कहा-वह मेकअप भी खुद ही किसी प्रोफेशनल की तरह करती थी । परिवार में कोई आयोजन होता तो नंदिनी को याद किया जाता था कि उसे मेकअप कराया जा सके ।