Hindi

इस दबंग विधायक को खींच ले गया ड्राइवर, जानें कौन है यह महिला MLA

Hindi

राजस्थान की दबंग विधायक

राजस्थान से कांग्रेस की दबंग महिला विधायक और महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन पर जोधपुर में जानलेवा हमला हुआ है। 

Image credits: GOOGLE
Hindi

दिव्या पर हमला-चुनाव वजह

ये सब जोधपुर के भोपालगढ़ में कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव के समय हुआ है। मामले में आज बड़े बड़े कांग्रेसी नेताओं का बयान आया है और आरोपी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।

Image credits: google
Hindi

फिल्मी अंदाज में बची जान

हमलवरों ने अटैक के दौरान दिव्या मदेरणा की गाड़ी का एक शीशा तोड़ दिया। वहीं फिल्मी सीन की तरह ड्राइवर उनको बचाते हुए वहां से ले गया। अगर देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था

Image credits: google
Hindi

राहुल गांधी के हाथ थामे नजर आई थीं दिव्या

बता दें कि हाल ही में दिव्या मदेरणा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ हाथ में हाथ थामे कदम मिलाते नजर आई थीं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

Image credits: google
Hindi

राहुल गांधी के साथ शादी की उड़ी थीं खबरें

राहुल गांधी के साथ हाथ थामे नजर आईं दिव्या को लेकर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने तो यहां तक लिख दिया था कि दोनों कुवांरे हैं और दोनो की शादी करा देनी चाहिए...।

Image credits: google
Hindi

पिता के भंवरी देवी कांड से देशभर में हुई थी बदनामी

दिव्या मदेरणा जाट परिवार से आती है। उनके पिता की सीडी वायरल हुई थी भंवरी देवी नाम की एक एएनएम के साथ। बाद में उस एक सीड़ी के कारण पूरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई थी।

Image credits: google
Hindi

ओसिंया विधानसभा सीट से विधायक हैं दिव्या

कहीं न कहीं इस सीडी कांड के सूत्रधार राजस्थान के ही सबसे दबंग नेता बताए जाते हैं। यही कारण है कि दिव्या मदेरणा उनसे खुन्नस रखती हैं। दिव्या ओसिंया विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Image credits: google
Hindi

दिव्या पर हमले का नाम इस बड़े नेता पर

दिव्या पर जोधपुर में जो हमला हुआ वह हमला उनके प्रतिद्वंदी जाखड़ गुट और पूर्व सांसद बंद्रीराम जाखड के द्वारा कराया जाना बताया गया है। दोनों के बीच पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं।

Image credits: google
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं

कांग्रेस की दबंग महिला विधायक दिव्या मदेरणा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह लगातार अपना स्टेटस भी बदलती रहती हैं। मीटिंग से लेकर घूमने तक की फोटोज शेयर करती हैं।

Image credits: google

कौन है यह आम लड़की, जिससे मिलने के लिए आती हैं नीता अंबानी और VVIPs

कौन है ये लड़की, जिसके 10 लाख से ज्यादा चाहने वाले, रातोंरात बनी स्टार

जेल से बाहर आई कांड करने वाली इंस्पेक्टर नैना, वर्दी गई-खूबसूरती नहीं

2 बीवियों के संग रोमांस-सब कैमरे के सामने, प्राइवेट Life ने उड़ाए होश