जयपुर की रहने वाली मोना शर्मा को हाल ही में दिल्ली में सम्मानित किया गया है। वह दो हजार बेटियों और महिलाओं के विकास के लिए काम कर रही है।
मोना राजस्थान की बच्चियों और महिलाओं के विकास के लिए उनकी पढ़ाई, रोजगार, हाईजीन और अन्य महिलाओं से संबधित समस्याओं को उनकी टीम देख रही है।
महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली देश की सिर्फ पांच महिलाओं को यह अवॉर्ड मिला है, उसमें हमारी मोना शर्मा भी शामिल हैं।
मोना के काम की वजह से उससे कई बॉलीवुड स्टार तक मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं राजस्थान सरकार भी मोना को समानित कर चुकी है।
यह अवार्ड पीएनजीआई फोरम की ओर से दिया गया है। पीएनजीआई पूरे देश में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल हैं। यह तीसरा अवॉर्ड फंक्शन है।
फंड्स और अन्य बंदोबस्त हम सब लोग मिलकर ही करते हैं। मोना को दिल्ली में बेस्ट यंग वुमन आइकर ऑफ द ईयर चुना गया है। अवॉर्ड की गोल्ड कैटेगिरी में उनको यह सम्मान मिलाa है।
मोना ने बताया कि उन्होनें अपने जैसी ही कुछ यंग लेडिज के साथ मिलकर एक एनजीओ बनाया है जो छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं तक के लिए काम करता है।