जयपुर की रहने वाली मोना शर्मा को हाल ही में दिल्ली में सम्मानित किया गया है। वह दो हजार बेटियों और महिलाओं के विकास के लिए काम कर रही है।
Image credits: Mona Sharma Facebook
Hindi
यहां फ्री में पढ़ाई से लेकर जॉब तक मिलता
मोना राजस्थान की बच्चियों और महिलाओं के विकास के लिए उनकी पढ़ाई, रोजगार, हाईजीन और अन्य महिलाओं से संबधित समस्याओं को उनकी टीम देख रही है।
Image credits: Mona Sharma Facebook
Hindi
यह अवॉर्ड देश में सिर्फ 5 महिलाओं को मिला
महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली देश की सिर्फ पांच महिलाओं को यह अवॉर्ड मिला है, उसमें हमारी मोना शर्मा भी शामिल हैं।
Image credits: Mona Sharma Facebook
Hindi
बॉलीवुड स्टार तक मोना के फैन
मोना के काम की वजह से उससे कई बॉलीवुड स्टार तक मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं राजस्थान सरकार भी मोना को समानित कर चुकी है।
Image credits: Mona Sharma Facebook
Hindi
पीएनजीआई ने दिया है मोना को ये अवॉर्ड
यह अवार्ड पीएनजीआई फोरम की ओर से दिया गया है। पीएनजीआई पूरे देश में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल हैं। यह तीसरा अवॉर्ड फंक्शन है।
Image credits: Mona Sharma Facebook
Hindi
मोना यंग वुमन आइकर ऑफ दा ईयर
फंड्स और अन्य बंदोबस्त हम सब लोग मिलकर ही करते हैं। मोना को दिल्ली में बेस्ट यंग वुमन आइकर ऑफ द ईयर चुना गया है। अवॉर्ड की गोल्ड कैटेगिरी में उनको यह सम्मान मिलाa है।
Image credits: Mona Sharma Facebook
Hindi
यंग लेडीज बदल रहीं सोच
मोना ने बताया कि उन्होनें अपने जैसी ही कुछ यंग लेडिज के साथ मिलकर एक एनजीओ बनाया है जो छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं तक के लिए काम करता है।