राजस्थान के रहने वाले यह शख्स मिमिक्री मैन श्याम रंगीला हैं। जो पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री करने में उस्ताद हैं।
मिमिक्री करने पर पीएम मोदी तक उन्हें शुभकामनाएं दे चुके हैं। कुछ समय पहले जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल श्याम रंगीला ने खुद पीएम मोदी का स्वागत किया था।
इस बार पीएम की नकल करना उनको भारी पड़ गया है। श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की तरह आर्मी जैकेट पहनकर जयपुर के जंगल में सफारी करने के लिए पहुंचा हुआ था।
पीएम की तरह उसने भी खुली जीप से उतरकर ना सिर्फ जानवरों को खाना खिलाया, बल्कि उनकी फोटोज भी खींची। श्याम का पूरा अंदाज एकदम प्रधानमंत्री जैसा था।
श्याम रंगीला ने जंगल में खींची फोटो और वीडियो खुद के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर डाले । जिसको लेकर बवाल हो गया है। यूजर कमेंट्स कर रहे हैं।
श्याम रंगीला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरह ही गेटअप में नजर आए । लेकिन झालाना लेपर्ड सफारी में हाथी नहीं मिला तो उन्होंने नीलगाय को ही खाना खिला कर फोटोशूट करा लिए ।
श्याम रंगीला देश के कई जाने माने बडे़ नेताओं के साथ मुलकात कर चुका है। जिसमें राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
पीएम मोदी पिछले दिनों कर्नाटक में स्थित टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरा होने पर वहां गेस्ट के रुप में गए थे । हेट, काला चश्मा, खाकी पेंट-शर्ट पहना था। तस्वीरें वायरल हुई थीं।
जयपुर के वन विभाग के अधिकारियों ने श्याम रंगीला को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है । अधिकारियों का कहना है कि उनने नियम तोड़े हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है।