Hindi

इस महिला से खौफ खाते हैं नेता और अफसर, जहां जाती वहां लग जाती है भीड़

Hindi

राजस्थान के नशा मुक्त कराने की ली शपथ

यह है पूजा छाबड़ा जो जयपुर की रहने वाली है और अपने ससुर के सपने को पूरा करने के लिए पिछले 5 साल से लगातार संघर्ष कर रही हैं । वह राजस्थान मे नशा बंद कराना चाहती हैं।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

राजस्थान में कर हीं सत्याग्रह

पूजा छाबड़ा के ससुर गुरुशरण छाबड़ा राजस्थान में सत्याग्रह पर उतर आए थे, वह राजस्थान से सभी तरह के नशे को पूरी तरह से बंद कराना चाहते थे, लेकिन सत्याग्रह में उनकी जान चली गई ।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

बीजेपी हो या कांग्रेस सबसे करती सवाल

राज्य में सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भारतीय जनता पार्टी की हर शीर्ष नेता से मिलकर वे राजस्थान से सभी तरह के नशे को समूल नष्ट करने की मांग करती हैं ।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

15 लाख युवाओं को दिला चुकी हैं शपथ

पूजा छाबड़ा 5 साल के दौरान 15 लाख से भी ज्यादा लोगों को नशा छोड़ने की शपथ दिला चुकी है। उनका कहना है कि यह एक जुनून है और इसे खत्म करके ही रहूंगी।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

अनशन पर बैठ गईं पूजा छाबड़ा

पिछले दिनों में राजस्थान के सूरतगढ़ को जिला नहीं बनाने पर वो सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गई । उसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी ।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

कई नेता-अफसर रहते हैं आगे-पीछे

बता दें कि जब पूजा छाबड़ा कोई भी आंदोलन करती हैं तो उनके आगे पीछे कई पार्टियों के नेता घूमते हैं। यहां तक की सीएम गहलोत भी उन्हें मनाते हैं। लेकिन वह नहीं मानती हैं।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

राजस्थान के हर शहर में दिलाई शपथ

 5 साल के दौरान जयपुर. उदयपुर, जोधपुर, चूरू , गंगानगर , नागौर, हनुमानगढ़ , भीलवाड़ा , कोटा , बूंदी में उन्होंने कैंप किए हैं और लोगों को नशे से दूर करने के लिए शपथ दिलाई है।

Image credits: Pooja Bharti Chhabra facebook
Hindi

पूजा छाबड़ा रोज जाती हैं जनता के पास

बता दें कि पूजा छाबड़ा ऐसी महिला है जो हर रोज जनता के बीच जाती है और समाज सेवा में जुटी रहती हैं। नशा से लेकर गरीब की हर समस्या सरकार के सामने उठाती हैं।

Image Credits: Pooja Bharti Chhabra facebook