Hindi

कौन है छोटे से गांव की ये लड़की, रजनीकांत के साथ कर चुकी है हिट फिल्म

Hindi

छोटे से गांव से निकल बनी वेव सीरीज स्टार

इस लड़की का नाम रितु कावट है, जो कि मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल कस्बे रहने वाली है। रितु इन दिनों हरियाणा और राजस्थान में बनी वेब सीरीज में एक्टिंग कर रही है।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook
Hindi

सुपर स्टार रजनीकांत के साथ कर चुकी है काम

रितु फिल्म दरबार के एक गाने में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी नजर आ चुकी है। जिसके लिए उसने जयपुर में रजनीकांत के साथ ऋतु ने पांच दिन तक शूटिंग की थी ।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook
Hindi

6 महीने में स्टार बन गई रितु

इतना ही नहीं रितु के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है। करीब डेढ़ साल में ही उनके फूल ओवर 1000 से करीब 4 लाख हो गए। जिसकी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती है।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook
Hindi

रितु की ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री

रितु को स्कूल टाइम से ही एक्टिंग करने का शौक था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने थिएटर करना शुरू कर दिया। इसके बाद रितु को लोकल वेब सीरीज का ऑफर मिला।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook
Hindi

मेवात वेब सीरीज में आएगी नजह

 रितु को अब लगातार कई वेब सीरीज के ऑफर मिलना शुरू हो गए हैं। हाल ही में रितु ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के हिस्से मेवात नाम की एक वेब सीरीज में हिस्सा लिया।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook
Hindi

बॉलीवुड फिल्में करना रितु का सपना

रितु का कहना है कि उसका बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना बड़ा सपना है। रितु कहती है कि उन्हें पता है कि इसमें अभी समय लग सकता है लेकिन एक दिन वह अपना यह मुकाम हासिल जरूर करेगी।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook
Hindi

रजनीकांत के साथ का एक्सपीरियंस

रितु ने जब रजनीकांत के साथ पांच दिनों तक शूटिंग की तो उनका कहना है कि यकीन ही नहीं होता की मैंने सुपरस्टार के साथ काम किया है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Image credits: Ritu Kanwat Facebook

कौन हैं ये भाभी जी! लाखों लोग हैं चाहने वाले...अभी-अभी बनी हैं दुल्हन

इस महिला से खौफ खाते हैं नेता और अफसर, जहां जाती वहां लग जाती है भीड़

कौन है ये कांस्टेबल, जिसे सैल्यूट करते SP तक...जिसे कहते लोग असली होरी

कौन हैं IAF की जांबाज कमांडर दीपिका मिश्रा