Hindi

इंटरनेट पर सर्च हो रहीं जया किशोरी की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

Hindi

जया किशोरी की बहन की तस्वीरें वायरल

साध्वी जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके आध्यात्म से लेकर मोटिवेशनल स्पीच के वीडियो खूब वायरल हैं। अब उनकी छोटी बहन भी वायरल हो रही हैं।

Image credits: chetna sharma instagram
Hindi

चेतना शर्मा हो रही गूगल सर्च

बीती कई दिनों से जया की छोटी बहन चेतना शर्मा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। लोग इनके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं।

Image credits: google
Hindi

जया किशोरी की तरह चेतना भी गाती थी भजन

जया किशोरी की छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा भी पहले दीदी की तरह भजन गायिका थीं। दोनों बहनें मिलकर बचपन में भजन गाया करती थीं।

Image credits: chetna sharma instagram
Hindi

धार्मिक चैनल चेतना ने गाए भजन

चेतना की भी साध्वी जया की तरह सुरीली आवाज है। उन्होंने धार्मिक चैनल आस्था और संस्कार पर काफी धार्मिक गीत गाए हैं।

Image credits: Chetna Sharma Instagram
Hindi

फिल्म इंडस्ट्री की राह पर चेतना

हालांकि चेतना शर्मा ने आध्यात्म से हटकर अपना रुख फिल्मी गीतों की तरफ कर लिया है। वह अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत अजमा रही हैं।

Image credits: chetna sharma instagram
Hindi

चेतना शर्मा के गीत यूट्यूब पर हैं वायरल

यूट्यूब पर चेतना शर्मा के द्वारा गाए कई गाने मौजूद हैं, जिन्हें यूजर काफी पसंद किया और लाखों व्यूज मिले हैं। वैसै चेतना ज्यादातर सूफी गीत गाती हैं।

Image credits: chetna sharma instagram
Hindi

जया किशोरी और चेतना में कमाल की बॉन्डिंग

दोनों बहनों में गजब की बॉन्डिंग है। जया किशोरी छोटी बहन को भाई मानती हैं, वह रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं। दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स इस बात की गवाही देते हैं।

Image credits: chetna sharma instagram
Hindi

कोलकाता में रहता है जया किशोरी का परिवार

कथावाचक जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ है। यहीं उनकी बहन चेतना का जन्म हुआ। लेकिन फिलहाल उनके माता-पिता कोलकाता में रहते हैं।

Image credits: Chetna Sharma Instagram

कौन हैं दबंग लेडी, गहलोत-पायलट से करेगी वन-टू-वन बात, दोनों होंगे पेश!

छोटे से गांव की बेटी करोड़ों दिलों की धड़कन, एक वीडियो से बन गई स्टार

ये हैं राजस्थान के CM की पॉपुलर बहू हिमांशी

कौन है छोटे से गांव की ये लड़की, रजनीकांत के साथ कर चुकी है हिट फिल्म