सारा अली खान और विक्की कौशल 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए जयपुर में इस अंदाज में दिखे
सारा-विक्की 21 मई को अजमेर के गांव रामसर में थे। इस दौरान वे ट्रेडिशन लुक में दिखे
अजमेर के गांव रामसर में सारा-विक्की गांवावालों के साथ लोकगीतों पर नाचे, उनके साथ फोटो खिंचवाए
फिल्म प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने राजस्थानी थाली का स्वाद लिया। उन्होंने मुस्कराते हुए तस्वीर भी खिंचवाई
फिल्म प्रमोशन के बीच सारा-विक्की जयपुर घूमने भी निकले। वे हवामहल पहुंचे। कुछ अन्य स्थलों पर भी फोटो खिंचवाए
सारा-विक्की जयपुर के आइकॉनिक सिनेमाघर राजमंदिर में फैन्स से रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब दिए
सारा अली और विक्की कौशल को राजस्थान की आबो-हवा बहुत पसंद आई। दोनों ने खूब फोटो खिंचवाए
सारा अली खान अपनी चिरपरचित शैली में जयपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर उन्होंने मुस्कराते हुए फैन्स का अभिवादन किया
जयपुर में सारा अली खान ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया। उन्होंने फोटो खिंचवाए और मुस्कराते हुए हैलो किया
विक्की कौशल भी अपनी लंबी मुस्करान के कारण चर्चित रहते हैं। जब वे जयपुर पहुंचे तो फैन्स को देखकर यूं मुस्कराए
कौन हैं ये महाराणा प्रताप के वंशज अरबपति शख्स, जो जीते हैं लग्जरी Life
खूबसूरत आदिवासी गर्ल, एक्ट्रेस को देती है मात, मंत्री-CM तक करते तारीफ
आखिर क्यों इस इंसपेक्टर को लाखों लोग करते फॉलो, गुंडे भी करते तारीफ
WOW कितनी ब्यूटीफुल हैं Miss India दीदी, पहली बार गांव पहुंची नंदिनी!