Hindi

बिग बॉस में नजर आ चुकी गौरी नागौरी पर जानलेवा हमला, जान बचाकर भागी

Hindi

गौरी पर जीजा और भाइयों ने किया हमला

राजस्थान की मशहूर डांसर गौरी नागौरी और उसकी टीम पर हमले का मामला सामने आया है। यह हमला किसी बदमाश ने नहीं बल्कि उसी के जीजा और भाइयों ने किया है।

Image credits: facebook
Hindi

पुलिस से गुहार लगाती रही गौरी नागौरी

मामले की शिकायत को लेकर गौरी पुलिस थाने भी गई। लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर गौरी नागौरी ने अब सोशल मीडिया पर गौरी ने न्याय के लिए गुहार लगाई है।

Image credits: facebook
Hindi

बहन की शादी के लिए पहुंची थी गौरी नागौरी

मदद के लिए जारी किए वीडियो में गौरी ने कहां है कि उसकी बहन की शादी होनी थी। ऐसे में उसके जीजा जावेद ने कहा कि वह अजमेर के किशनगढ़ आ जाए वहां पूरी व्यवस्था वही कर देंगे।

Image credits: facebook
Hindi

अपनी जान बचाकर भागी गौरी नागौरी

बिना कोई बात के जीजा और गौरी के मौसी के लड़कों ने उसकी टीम के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जैसे तैसे वह जान बचाकर वहां से भागी।

Image credits: facebook
Hindi

पुलिस ने मदद नहीं की, लेकिन गौरी के साथ ली सेल्फी

पुलिसकर्मियों ने कहा कि घर का मामला है इससे तो घर में ही निपटा लो और मामला दर्ज नहीं किया बल्कि कई पुलिसकर्मियों ने गौरी के साथ सेल्फी भी ली।

Image credits: facebook
Hindi

गौरी का असली नाम तसलीमा बानो है

गौरी का असली नाम तसलीमा बानो है जो नागौर की रहने वाली है। बचपन से ही उसे डांस करने का शौक था। धीरे-धीरे उसका यह शौक अब प्रोफेशन में बदल गया है। परफॉर्म करने के लाखों रुपए लेती है।

Image credits: facebook
Hindi

सलमान खान के बिग बॉस-16 में आ चुकी है नजर

गौरी के चर्चे इतने हैं कि हाल ही में वह बॉलीवुड एक्टर सलमान के साथ नजर आ चुकी है। वो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है।

Image credits: facebook
Hindi

बोल्ड डांस के लिए मशहूर है गौरी नागौरी

यह पहला मामला नहीं है जब गौरी सुर्खियों में आई हो। इसके पहले भी कई बार बोल्ड डांस करने के मामले में वह ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी है।

Image credits: facebook

मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा की मौत, बाथरूम मे मिली लाश

जरा हटके जरा बचके-जयपुर में फुल मस्ती में दिखे सारा-विक्की

कौन हैं ये महाराणा प्रताप के वंशज अरबपति शख्स, जो जीते हैं लग्जरी Life

खूबसूरत आदिवासी गर्ल, एक्ट्रेस को देती है मात, मंत्री-CM तक करते तारीफ