पाकिस्तानी हिंदू परिवारों के मकानों पर बुलडोजर चलवा देने वाली आईएएस टीना डाबी को महिलाओं ने दिया पुत्रवती होने का आर्शिवाद दिया है। अफसर बोली बेटा बेटी एक समान...
चर्चित IAS टीना डाबी फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा में पाकिस्तानी हिंदू परिवारों को लेकर हो रही है। घर उजाड़ने के बाद में अब उनको जमीन दी जा रही है।
पाकिस्तान से आए करीब 250 हिंदू परिवार जैसलमेर शहर में रह रहे थे। इन लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए थे। लेकिन कुछ दिन पहले कलेक्टर टीना डाबी ने बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ दिए।
अफसर के मुताबिक, यह सरकारी जमीन है और इस पर अतिक्रमण कर घर बनाए गए हैं। परिवारों का कहना है कि ये जमीन उन लोगों ने खरीदी है। अब पता चला कि दलालों ने फर्जी तरीकों से जमीन बेच दी थी।
जब टीना डाबी को इसका सच पता चला तो उन्होंने सरकार से अनुरोध कर इन परिवारों को फिर से बसाने के लिए अनुमति मांगी। इन परिवारों फिर से रहने की अनुमति दे दी गई।
जमीन को इन परिवारों को देने का काम शुरु हो गया है। जब टीना डाबी इस काम को देखने पहुंची तो वहां महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और बेटा होने का आर्शिवाद दिया।
लोगों के बेटा होन की दुआ पर टीना ने कहा बेटा और बेटी एक समान है दोनो में फर्क करना गलत है। फिलहाल काम शुरु हो चुका है। बेघर हो चुके लोगों को फिर से जल्द ही घर मिलने वाला है।
बता दें कि IAS टीना डाबी ने पिछले साल आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे शादी की है। जयपुर के एक होटल में इस हाई प्रोफाइल कपल ने शादी की तमाम रस्में निभाईं थीं।