Hindi

क्या मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, पाकिस्तानी परिवार यूं दे रहे दुआ

Hindi

टीना डाबी जब लोगों ने दिया बेटे काआर्शिवाद

पाकिस्तानी हिंदू परिवारों के मकानों पर बुलडोजर चलवा देने वाली आईएएस टीना डाबी को महिलाओं ने दिया पुत्रवती होने का आर्शिवाद दिया है। अफसर बोली बेटा बेटी एक समान...

Image credits: facebook.
Hindi

पाकिस्तानी हिंदू परिवारों की वजह से चर्चा में टीना डाबी

चर्चित IAS टीना डाबी फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा में पाकिस्तानी हिंदू परिवारों को लेकर हो रही है। घर उजाड़ने के बाद में अब उनको जमीन दी जा रही है।

Image credits: facebook.
Hindi

जैसलमेर में टीना डाबी के आदेश से गिराए 250 मकान

पाकिस्तान से आए करीब 250 हिंदू परिवार जैसलमेर शहर में रह रहे थे। इन लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए थे। लेकिन कुछ दिन पहले कलेक्टर टीना डाबी ने बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ दिए।

Image credits: facebook.
Hindi

गरीबों के मकान पर चला दिया बुलडोजर

अफसर के मुताबिक, यह सरकारी जमीन है और इस पर अतिक्रमण कर घर बनाए गए हैं। परिवारों का कहना है कि ये जमीन उन लोगों ने खरीदी है। अब पता चला कि दलालों ने फर्जी तरीकों से जमीन बेच दी थी।

Image credits: facebook.
Hindi

टीना डाबी को नहीं पता था ये सच

जब टीना डाबी को इसका सच पता चला तो उन्होंने सरकार से अनुरोध कर इन परिवारों को फिर से बसाने के लिए अनुमति मांगी। इन परिवारों फिर से रहने की अनुमति दे दी गई।

Image credits: facebook
Hindi

महिलाओं ने जब टीना डाबी को घेर लिया

जमीन को इन परिवारों को देने का काम शुरु हो गया है। जब टीना डाबी इस काम को देखने पहुंची तो वहां महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और बेटा होने का आर्शिवाद दिया।

Image credits: facebook.
Hindi

बेटा के आर्शीवाद पर टीना डाबी ने की दिल छू लेने वाली बात

लोगों के बेटा होन की दुआ पर टीना ने कहा बेटा और बेटी एक समान है दोनो में फर्क करना गलत है। फिलहाल काम शुरु हो चुका है। बेघर हो चुके लोगों को फिर से जल्द ही घर मिलने वाला है।

Image credits: facebook
Hindi

पिछले साल शादी के बंधन में बंधी हैं टीना डाबी

बता दें कि IAS टीना डाबी ने पिछले साल आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे शादी की है। जयपुर के एक होटल में इस हाई प्रोफाइल कपल ने शादी की तमाम रस्में निभाईं थीं।

Image Credits: FACEBOOK