राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में अपनी अलग पहचान बना चुके जयपुर के प्रसिद्ध होटल रामबाग पैलेस को दुनिया के पसंदीदा होटल की सूची में फर्स्ट रैंक मिली है।
ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइजर की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है। हालांकि इसमें भारत की और कोई भी होटल नहीं हैं, लेकिन रामबाग पैलेस में फर्स्ट रैंक मिली है
यह कोई पहला मौका नहीं है जब रामबाग पैलेस को पहली रैंक मिली हो, इसके पहले भी कई कंपनियों और अन्य शोधकर्ताओं द्वारा जारी लिस्ट में होटल रामबाग पैलेस अपनी जगह बना चुका है
रामबाग पैलेस कभी जयपुर राजपरिवार का महल हुआ करता था। बाद में इसे होटल में कनवर्ट कर दिया गया, हालांकि इनके कमरों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
रामबाग पैलेस 1925 के समय जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास होता था। जयपुर की महारानी गायत्री देवी भी इसी महीने रहा करती थी।
रामबाग पैलेस में करीब 40 से ज्यादा कमरे हैं। सभी कमरे अलग-अलग और विंटेज थीम पर सजाए गए हैं। इस होटल में सबसे लो क्वालिटी के कमरे का किराया करीब 50 हजार रुपए है।
रामबाग पैलेस के भव्य कमरों का किराया भी भव्य है। एक दिन का रेंट 50 हजार रु. से लेकर 10 लाख रु. तक है।
कुछ दिन पहले ही सचिन परिवार के साथ होटल रामबाग पैलेस में रुके थे।अमिताभ बच्चन भी कई बार यहां आ चुके हैं।