Hindi

वर्ल्ड नंबर-1 राजस्थान का रामबाग होटल, 1 दिन का रेंट 50 हजार से 10 लाख

Hindi

होटल रामबाग पैलेस को मिली फर्स्ट रैंक

राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में अपनी अलग पहचान बना चुके जयपुर के प्रसिद्ध होटल रामबाग पैलेस को दुनिया के पसंदीदा होटल की सूची में फर्स्ट रैंक मिली है।

Image credits: facebook
Hindi

इस लिस्ट में रामबाग के अलावा भारत की और कोई होटल नहीं

ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइजर की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है। हालांकि इसमें भारत की और कोई भी होटल नहीं हैं, लेकिन रामबाग पैलेस में फर्स्ट रैंक मिली है

Image credits: facebook
Hindi

पहले भी वर्ल्ड नंबर-1 रह चुका है रामबाग पैलेस

यह कोई पहला मौका नहीं है जब रामबाग पैलेस को पहली रैंक मिली हो, इसके पहले भी कई कंपनियों और अन्य शोधकर्ताओं द्वारा जारी लिस्ट में होटल रामबाग पैलेस अपनी जगह बना चुका है

Image credits: facebook
Hindi

जयपुर के राज परिवार का महल था ये होटल

रामबाग पैलेस कभी जयपुर राजपरिवार का महल हुआ करता था। बाद में इसे होटल में कनवर्ट कर दिया गया, हालांकि इनके कमरों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।

Image credits: fcebook
Hindi

जयपुर की महारानी गायत्री देवी रहती थीं

रामबाग पैलेस 1925 के समय जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास होता था। जयपुर की महारानी गायत्री देवी भी इसी महीने रहा करती थी।

Image credits: facebook
Hindi

रामबाग पैलेस में करीब 40 से ज्यादा कमरे

रामबाग पैलेस में करीब 40 से ज्यादा कमरे हैं। सभी कमरे अलग-अलग और विंटेज थीम पर सजाए गए हैं। इस होटल में सबसे लो क्वालिटी के कमरे का किराया करीब 50 हजार रुपए है।

Image credits: facebook
Hindi

50 हजार से 10 लाख तक है रामबाग पैलेस का रेंट

रामबाग पैलेस के भव्य कमरों का किराया भी भव्य है। एक दिन का रेंट 50 हजार रु. से लेकर 10 लाख रु. तक है।

Image credits: facebook
Hindi

सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन भी रुक चुके

कुछ दिन पहले ही सचिन परिवार के साथ होटल रामबाग पैलेस में रुके थे।अमिताभ बच्चन भी कई बार यहां आ चुके हैं।

Image credits: facebook

क्या मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, पाकिस्तानी परिवार यूं दे रहे दुआ

बिग बॉस में नजर आ चुकी गौरी नागौरी पर जानलेवा हमला, जान बचाकर भागी

मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा की मौत, बाथरूम मे मिली लाश

जरा हटके जरा बचके-जयपुर में फुल मस्ती में दिखे सारा-विक्की