Hindi

कौन है बिहार की ये बेटी सुमति जालान, जिसको पूरा देश कर रहा सलाम

Hindi

सुमति जालान को पूरा देश करता है सैल्यूट

देश की बेटी सुमति जालान ने अपना काम अपनी इच्छा से करना शुरू नहीं किया, बल्कि उसने विलुप्त होती इस कला को बचाने के लिए अपना काम शुरू किया। इसी वजह से उनकी पहचान देश दुनिया मेंहै।

Image credits: facebook
Hindi

बिहार की बेटी का बीहार्ट नाम से है ब्रांड

हम बात कर रहे हैं मूल रूप से बिहार की रहने वाली सुमति जालान से। जिन्होंने बीहार्ट नाम से अपना कपड़े का ब्रांड शुरू किया।

Image credits: facebook
Hindi

संघर्ष भरी रही है सुमति की जिंदगी

सुमति जालान के इस स्टेटस को बिहार में इतना पसंद नहीं किया गया। लेकिन सुमति ने हार नहीं मानी और वहीं रह कर अपना काम करना शुरू किया।

Image credits: facebook
Hindi

मधुबनी पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क को दिलाई पहचान

सुमति के पास के पास बिहार में होने वाली मधुबनी पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क के अलावा अन्य भी कई क्रिएटिव क्राफ्ट है।

Image credits: facebook
Hindi

दिल्ली-राजस्थान और गोवा-बेंगलुरु ऋषिकेश में स्टोर

साल 2020 में सुमति ने अपना स्टार्टअप शुरू किया था। महज ढाई साल में उनके दिल्ली राजस्थान गोवा बेंगलुरु ऋषिकेश सहित कई अन्य बड़े शहरों और राज्यों में स्टोर खुल चुके हैं।

Image credits: facebook
Hindi

डेढ़ लाख रुपए महीने कमाती हैं सुमति जालान

हर महीने औसतन समिति को आज डेढ़ लाख रुपए मिल रहे है। सुमति इस बारे में बताती है कि वह बिहार की कलाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है।

Image credits: facebook
Hindi

मजदूरों के लिए सुमति ने लिया है एक संकल्प

उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग और कारीगर उनके साथ जुड़े जिनसे मजदूरों का भी पालन पोषण हो सके और उन्हें रोजगार के साधन मिल सके।

Image credits: facebook

कहां हैं ये 700 साल पुराना दुनिया का इकलौता अद्भुत मंदिर

कौन हैं ये राजस्थानी भाभी जी, मंत्री तक करतें तारीफ, लाखों हैं दीवाने

वर्ल्ड नंबर-1 राजस्थान का रामबाग होटल, 1 दिन का रेंट 50 हजार से 10 लाख

क्या मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, पाकिस्तानी परिवार यूं दे रहे दुआ