Hindi

कहां हैं ये 700 साल पुराना दुनिया का इकलौता अद्भुत मंदिर

अजमेर के पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर 700 साल पुराना है। इसका निर्माण 14वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने कराया था

Hindi

ब्रह्मदेव के सबसे पुराने मंदिरों में एक है ये मंदिर

पुष्कर झील के किनारे स्थित ब्रह्माजी का मंदिर ब्रह्मदेव के सबसे पुराने मंदिरों में माना जाता है

Image credits: @ClubIndiaTours
Hindi

पुष्कर झील की अजब कहानी

कहावत है कि पुष्कर स्थित झील का निर्माण ब्रह्माजी के कमल की एक पत्ती से हुआ है

Image credits: wikipedia
Hindi

ब्रह्माजी की मूर्ति स्थापित है यहां

ब्रह्मा मंदिर राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर में स्थित है। यहां जगत पिता ब्रह्माजी की मूर्ति स्थापित है

Image credits: @rachitripathi13
Hindi

ब्रह्माजी के नए मंदिर का निर्माण ऐसे हुआ

अगर मंदिर के नए स्वरूप की बात करें, तो ब्रह्माजी के मंदिर का नवनिर्माण गोकलचंद पारेख ने 1809 में कराया था

Image credits: wikipedia
Hindi

2300 फीट की ऊंचाई पर है सावित्री मंदिर

यहां रत्नागिरि पहाड़ पर जमीन से दो हजार तीन सौ 69 फुट ऊंचाई पर ब्रह्माजी की पत्नी सावित्री का मंदिर है

Image credits: @TheSatishDua
Hindi

संगमरमर से बना है ब्रह्माजी का मंदिर

पुष्कर स्थित दुनिया का एकलौता ब्रह्माजी का प्राचीन मंदिर मुख्य रूप से संगमरमर पत्थरों से बना है

Image credits: @BaghelNavya
Hindi

राष्ट्रीय स्माकर है ब्रह्माजी का मंदिर

ब्रह्मा मंदिर को ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने 4 मार्च, 2005 को इसे राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया था

Image Credits: @N_Disabled_03