Hindi

एक हाथ नहीं, दूसरे में 2 उंगलियां...फिर भी साइकिल से पूरा भारत घूम रहा

Hindi

दिव्यांग है साइकिल मैन गोविंद खारोल

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर जिले के रहने वाले साइकिल राइडर गोविंद खारोल की। जो एक हाथ की दम पर अब तक साइकिल पर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर चुका है।

Image credits: facebook
Hindi

एक हाथ से गोविंद 5 हजार किमी साइकिल चला चुके

गोविंद का बचपन से ही एक हाथ नहीं है, दूसरे हाथ में सिर्फ 2 उंगलियां हैं, लेकिन साइकिल चलाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि अब तक वो हजारों किलोमीटर सड़कें, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ माप चुके।

Image credits: facebook
Hindi

गोविंद खारोल एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी

2 उंगली की दम पर वो इस कदर फोटोग्राफी करता है कि फोटो देखने के बाद हर कोई अचंभित हो उठता है कि आखिरकार दो उंगलियों से बिना कैमरे को स्टेबल किए ऐसी फोटो कैसे क्लिक की जा सकती है।

Image credits: facebook
Hindi

1 दिन में 220 किलोमीटर तक साइकिल चला लेते हैं गोविंद

गोविंद अब तक साइकिल पर उदयपुर से बेंगलुरु और लेह लद्दाख तक भी जा चुका है। गोविंद 1 दिन में 220 किलोमीटर तक साइकिल चला लेते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

गोविंद की यह साइकिल सबसे हटकर है...

गोविंद बताते हैं कि उन्होंने अपनी साइकिल में कई तरह के बदलाव किए हैं। साइकिल में दो अलग से ब्रेक लगवाए हैं जो 1 टायर के नीचे जबकि दूसरा एक पैर के निचले हिस्से में है।

Image credits: facebook
Hindi

उदयपुर से इंडिया टूर पर निकले गोविंद

गोविंद के साथ इंडिया टूर पर निकले उदयपुर के 5 से 7 दोस्त भी हैं जिन्होंने अपना एक बिंदास ग्रुप बनाया हुआ है। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

गोविंद ने 5 साल की उम्र में साइकिल चलाना सीखा...

गोविंद ने बचपन में दूसरे लोगों को साइकिल चलाते हुए देखता तो उसका भी साइकिल चलाने का मन होता। जैसे तैसे 5 साल की उम्र में साइकिल चलाने की कोशिश की लेकिन शुरुआत में तो गिरता गया।

Image Credits: facebook