राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम के बेटे वैभव गहलोत और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
किरोडी लाल मीणा का आरोप है कि मुख्यमंत्री के परिवार ने पांच सितारा होटलों और हेरिटेज होटलों में करोड़ों रुपयों का निवेश फर्जी तरीके से कराया है।
मीणा ने इन सभी मामलों को लेकर आज दोपहर में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को शिकायत देने की तैयारी कर ली गई है। जिसमें गहलोत के बेटा बहू का नाम लिखा है।
सांसद मीणा का दावा है कि उदयपुर की रफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू के नीमड़ी पैलेस होटल और जयपुर के फेयरमाउंट होटल में अवैध भूमि, अवैध निर्माण, के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है।
सांसद किरोड़ी लाल का दावा है कि जयपुर के फेयरमाउंट होटल में तो फर्जी कंपनी ने करीब ₹97 करोड निवेश किए हैं और इस होटल में बेटे वैभव गहलोत की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी है ।
आरोप है कि हेरिटेज होटलों में करोड़ों रुपयों का निवेश फर्जी तरीके से कराया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का परिवार किस तरह से निवेश के नाम पर करोड़ों,अरबों रुपयों का खेल कर रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उनके बेटे वैभव गहलोत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।