Rajasthan

अशोक गहलोत के बेटा-बहू की बढ़ीं मुश्किलें, पूरे राजस्थान में हड़कंप

Image credits: facebook

बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा के आरोप

राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम के बेटे वैभव गहलोत और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Image credits: google

गहलोत परिवार पर फर्जी निवेश का मामला

किरोडी लाल मीणा का आरोप है कि मुख्यमंत्री के परिवार ने पांच सितारा होटलों और हेरिटेज होटलों में करोड़ों रुपयों का निवेश फर्जी तरीके से कराया है।

Image credits: facebook

बेटे-बहू की शिकायत ईडी तक

मीणा ने इन सभी मामलों को लेकर आज दोपहर में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को शिकायत देने की तैयारी कर ली गई है। जिसमें गहलोत के बेटा बहू का नाम लिखा है।

Image credits: facebook

अरावली होटल-माउंट आबू के होटल का नाम

सांसद मीणा का दावा है कि उदयपुर की रफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू के नीमड़ी पैलेस होटल और जयपुर के फेयरमाउंट होटल में अवैध भूमि, अवैध निर्माण, के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है।

Image credits: facebook

वैभव गहलोत ने किए फर्जी निवेश

सांसद किरोड़ी लाल का दावा है कि जयपुर के फेयरमाउंट होटल में तो फर्जी कंपनी ने करीब ₹97 करोड निवेश किए हैं और इस होटल में बेटे वैभव गहलोत की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी है ।

Image credits: facebook

अरबों के खेल में फंसा गहलोत का परिवार

आरोप है कि हेरिटेज होटलों में करोड़ों रुपयों का निवेश फर्जी तरीके से कराया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का परिवार किस तरह से निवेश के नाम पर करोड़ों,अरबों रुपयों का खेल कर रहा है।

Image credits: facebook

अशोक गहलोत का नहीं आया कोई बयान

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उनके बेटे वैभव गहलोत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Image credits: facebook