उदयपुर की इस लग्जरी होटल में शादी करेंगे परणीति-राघव..देखिए तस्वीरें
Rajasthan Jun 10 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:facebook
Hindi
इसी साल शादी करेंगे परिणीति-राघव
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पिछले महीने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई की है। दोनों जल्द ही शादी बंधन में बंधने वाले हैं।
Image credits: facebook
Hindi
द ओबरॉय उदयविलास में लेंगे 7 फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स माने तो उदयपुर के लग्जरी होटल द ओबरॉय उदयविलास को परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए फाइनल कर दिया है।
Image credits: facebook
Hindi
परिणीति-राघव की शादी में मेहमान
कपल इस साल यानी 2023 के अंत तक उदयपुर के होटल में शादी करेगा। यह शादी इंटीमेट वेडिंग होगी। इसमें कपल के करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।
Image credits: facebook
Hindi
देश के टॉप-5 होटल में शामिल है उदयविलास
उदयपुर का उदयविलास ओबेरॉय होटल देश के नामी पांच होटलों में शामिल है। देश के सात नामी और लग्जरी होटलों की लिस्ट में ओबेरॉय ग्रुप के तीन से चार होटल हैं।
Image credits: facebook
Hindi
उदयविलास की देश भर में नंबर वन रैंक
साल 2022 में उदयविलास को देश भर में नंबर वन रैंक मिली है रेसोर्ट कैटेगिरी में। होटल में करीब एक लाख 21 हजार मीटर से ज्यादा एरिया का लग्जरी गार्डन है।
Image credits: facebook
Hindi
एक रात का किराया करीब दो लाख तक
सीजन में होटल के लग्जरी सुइट में एक रात का किराया करीब दो लाख रुपए तक होता है। किराये की शुरुआत ही करीब पच्चीस हजार रुपए से होती है।
Image credits: facebook
Hindi
उदयविलास का डायनिंग एरिया शानदार
उदयविलास का डायनिंग एरिया इतना शानदार है कि उसे सूर्य महल और चांदनी महन नाम दिया है। जैसा नाम वैसा ही एरिया...। दिन और रात के खाने के लिए इसे चुना जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
लग्जरी सुइट में बार से लेकर स्विमिंग पूल और स्पा तक
उदयपुर उदयविलास ओबेरॉय होटल के लग्जरी सुइट में बार से लेकर स्विमिंग पूल और स्पा तक है। इन सेवाओं के लिए लिए विदेशी कर्मचारी लगाए गए हैं।