Hindi

हमारे चाचा सीएम है... कौन है ये भतीजा जो इतने टशन में है

Hindi

मंत्री की सिक्योरिटी लेकर घूम रहा भतीजा कौन

गनमैन और सिक्योरिटी के साथ टशन मारते दिख रहा युवक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का भतीजा रोहित कुमार जूली है।

Image credits: Our own
Hindi

सोशल मीडिया में डाले टशन मारते फोटो

रोहित कुमार ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद से शेयर किए है। सोशल मीडिया में डाले फोटो पर भारी लाइक और कमेंट मिल रहे है।

Image credits: @instagram
Hindi

सड़कों पर भी सिक्योरिटी साथ लिए दिखे भतीजे रोहित

मंत्री के भतीजे रोहित ने गनमैन और सिक्योरिटी के साथ होटल के अलावा सड़कों पर भी टशन मारने के फोटो खिचवाकर सोशल मीडिया में डाले है।

Image credits: @instagram
Hindi

CM गहलोत के साथ भी भतीजे ने फोटो किए शेयर

मंत्री टीकाराम जूली के भतीजे रोहित ने CM अशोक गहलोत के साथ ली हुई  पिक्चर भी सोशल मीडिया पर डाली हैं।

Image credits: @instagram
Hindi

रोहित जूली ने लॉक किया अपना अकाउंट

गनमैन और सुरक्षाकर्मी के साथ टशन दिखाने के चलते हुई किरकिरी के बाद रोहित ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट लॉक कर दिया।

Image credits: @instagram
Hindi

विपक्ष के निशाने पर आए मंत्री टीकाराम

भतीजे के गनमैन और सिक्योरिटी के साथ के फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुए इस पर विपक्ष ने मंत्री को घेरा और उनकी अनुशासनहीनता और लापरवाही कहा।

Image credits: @facebook
Hindi

विपक्ष ने मंत्री को बताया जिम्मेदार

अलवर से BJP सांसद बालकनाथ ने कहा कि ये लोग ऐसे ही अनुशासनहीन हैं, बच्चों को ये सब सिखाना चाहिए या फिर संस्कार सिखाए जाने चाहिए। साफ तौर पर मंत्री जिम्मेदार है।

Image credits: @facebook
Hindi

कैबिनेट मंत्री टीकाराम CM गहलोत और पायलट के करीबी

बता दे कि कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को सीएम गहलोत के साथ ही सचिन पायलट का भी करीबी माना जाता है। 

Image credits: @facebook

अनोखी शादीः 51 ट्रैक्टर पर 200 बाराती और दूल्हा बना ड्राइवर

उदयपुर की इस लग्जरी होटल में शादी करेंगे परणीति-राघव..देखिए तस्वीरें

अशोक गहलोत के बेटा-बहू की बढ़ीं मुश्किलें, पूरे राजस्थान में हड़कंप

दीपक चाहर ने बताया धोनी का सीक्रेट, गर्लफ्रेंड से शादी तक का सच