हमारे चाचा सीएम है... कौन है ये भतीजा जो इतने टशन में है
Rajasthan Jun 17 2023
Author: Sanjay Chaturvedi Image Credits:Our own
Hindi
मंत्री की सिक्योरिटी लेकर घूम रहा भतीजा कौन
गनमैन और सिक्योरिटी के साथ टशन मारते दिख रहा युवक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का भतीजा रोहित कुमार जूली है।
Image credits: Our own
Hindi
सोशल मीडिया में डाले टशन मारते फोटो
रोहित कुमार ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद से शेयर किए है। सोशल मीडिया में डाले फोटो पर भारी लाइक और कमेंट मिल रहे है।
Image credits: @instagram
Hindi
सड़कों पर भी सिक्योरिटी साथ लिए दिखे भतीजे रोहित
मंत्री के भतीजे रोहित ने गनमैन और सिक्योरिटी के साथ होटल के अलावा सड़कों पर भी टशन मारने के फोटो खिचवाकर सोशल मीडिया में डाले है।
Image credits: @instagram
Hindi
CM गहलोत के साथ भी भतीजे ने फोटो किए शेयर
मंत्री टीकाराम जूली के भतीजे रोहित ने CM अशोक गहलोत के साथ ली हुई पिक्चर भी सोशल मीडिया पर डाली हैं।
Image credits: @instagram
Hindi
रोहित जूली ने लॉक किया अपना अकाउंट
गनमैन और सुरक्षाकर्मी के साथ टशन दिखाने के चलते हुई किरकिरी के बाद रोहित ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट लॉक कर दिया।
Image credits: @instagram
Hindi
विपक्ष के निशाने पर आए मंत्री टीकाराम
भतीजे के गनमैन और सिक्योरिटी के साथ के फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुए इस पर विपक्ष ने मंत्री को घेरा और उनकी अनुशासनहीनता और लापरवाही कहा।
Image credits: @facebook
Hindi
विपक्ष ने मंत्री को बताया जिम्मेदार
अलवर से BJP सांसद बालकनाथ ने कहा कि ये लोग ऐसे ही अनुशासनहीन हैं, बच्चों को ये सब सिखाना चाहिए या फिर संस्कार सिखाए जाने चाहिए। साफ तौर पर मंत्री जिम्मेदार है।
Image credits: @facebook
Hindi
कैबिनेट मंत्री टीकाराम CM गहलोत और पायलट के करीबी
बता दे कि कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को सीएम गहलोत के साथ ही सचिन पायलट का भी करीबी माना जाता है।