सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके उसके माध्यम के समाई करने वाली यह महिला राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली पूनम कंवर है। जो सोशल मीडिया स्टार है।
पूनम ने शादी के बाद से जब सोशल मीडिया यूज करना शुरू किया तो धीरे-धीरे उसे ब्लॉगिंग करने का शौक चढ़ गया। फिर घंटों इस पर बिताने लगी।
पूनम अपने फोटोज और वीडियो ए़डिट कर शेयर करने लगी।धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लोगों को पूनम के ब्लॉग पसंद आने लगे। जिन पर लाखों लाइक मिलने लगे।
पूनम के अक्सर जितने भी वीडियो होते हैं वह राजस्थानी स्टाइल यानि यहां के कल्चर को प्रिजेंट करते हैं। उसके वीडियो को देशभर के लोग पसंद करते हैं।
पूनम की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ने लगी कि उसके व्यूज की संख्या 50 लाख तक पहुंच जाती है। हाल ही में पूनम को उसका गोल्डन टीक यूट्यूब की ओर से भेजा है।
वह कोई वीडियो अपलोड करती है और यदि उस पर सादा लाइक भी आते हैं तो पूनम को इसके रुपए मिलते हैं। हर महीने अब करीब 1 लाख रुपए कमा रही है।
हमारे चाचा मंत्री हैं! चचा की सिक्यूरिटी और भतीजे का टशन
अनोखी शादीः 51 ट्रैक्टर पर 200 बाराती और दूल्हा बना ड्राइवर
उदयपुर की इस लग्जरी होटल में शादी करेंगे परणीति-राघव..देखिए तस्वीरें
अशोक गहलोत के बेटा-बहू की बढ़ीं मुश्किलें, पूरे राजस्थान में हड़कंप