Hindi

कौन है खूबसूरत महिला, जो घर बैठे एक ट्रिक से 1 लाख रुपए महीने कमा रही

Hindi

बाड़मेर की रहने वाली है पूनम कंवर

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके उसके माध्यम के समाई करने वाली यह महिला राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली पूनम कंवर है। जो सोशल मीडिया स्टार है।

Image credits: facebook
Hindi

पूनम को चढ़ा पैसे कमाने का शौक

पूनम ने शादी के बाद से जब सोशल मीडिया यूज करना शुरू किया तो धीरे-धीरे उसे ब्लॉगिंग करने का शौक चढ़ गया। फिर घंटों इस पर बिताने लगी।

Image credits: facebook
Hindi

एक वीडियो फोटो को मिलते लाखों लाइक

पूनम अपने फोटोज और वीडियो ए़डिट कर शेयर करने लगी।धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लोगों को पूनम के ब्लॉग पसंद आने लगे। जिन पर लाखों लाइक मिलने लगे।

Image credits: facebook
Hindi

राजस्थानी कल्चर को प्रिजेंट करती है पूनम

पूनम के अक्सर जितने भी वीडियो होते हैं वह राजस्थानी स्टाइल यानि यहां के कल्चर को प्रिजेंट करते हैं। उसके वीडियो को देशभर के लोग पसंद करते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

गोल्डन टीक यूट्यूब ने दिया

पूनम की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ने लगी कि उसके व्यूज की संख्या 50 लाख तक पहुंच जाती है। हाल ही में पूनम को उसका गोल्डन टीक यूट्यूब की ओर से भेजा है।

Image credits: facebook
Hindi

एक वीडियो को मिलते हैं 50 लाख लाइक

वह कोई वीडियो अपलोड करती है और यदि उस पर सादा लाइक भी आते हैं तो पूनम को इसके रुपए मिलते हैं। हर महीने अब करीब 1 लाख रुपए कमा रही है।

Image credits: google

हमारे चाचा मंत्री हैं! चचा की सिक्यूरिटी और भतीजे का टशन

अनोखी शादीः 51 ट्रैक्टर पर 200 बाराती और दूल्हा बना ड्राइवर

उदयपुर की इस लग्जरी होटल में शादी करेंगे परणीति-राघव..देखिए तस्वीरें

अशोक गहलोत के बेटा-बहू की बढ़ीं मुश्किलें, पूरे राजस्थान में हड़कंप