Hindi

राजस्थानी बहू बनीं एक्ट्रेस सौम्या सेठ, कौन हैं गोविंदा के दामाद शुभम

Hindi

गोविंदा की भांजी हैं सौम्या सेठ

मशहूर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और नव्या टीवी सीरियल में काम कर चुकी सौम्या सेठ ने दूसरी शादी कर ली है। अब वो राजस्थान की बहू कहलाएगी।

Image credits: .facebook
Hindi

वॉशिंगटन डीसी में की है सौम्या ने शादी

सौम्या सेठ ने चित्तौड़गढ़ के रहने वाले आर्किटेक्ट शुभम चुहाड़िया से अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी ने शादी कर ली है। जिसकी चर्चा अब राजस्थान में हो रही है।

Image credits: .facebook
Hindi

पहले पति से सौम्या का है एक बेटा

दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो भी डाला है। जिनमें उनके साथ एक लड़का भी दिखाई दे रहा है यह लड़का कोई और नहीं बल्कि सौम्या का ही बेटा है।

Image credits: google
Hindi

कोविड महामारी में शुरू हुई थी लव स्टोरी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन दोनों की प्रेम कहानी कोविड महामारी में शुरू हुई, जब मुसीबत में फंसी सौम्या को शुभम ने अपने अपार्टमेंट में रूम दिया।

Image credits: google
Hindi

US में आर्किटेक्ट डिजाइनर हैं सौम्या के पति

शुभम ने आठवीं तक पढ़ाई चित्तौड़ में की और उसके बाद कोटा से कॉलेज किया। उसके बाद से वो यूएस में आर्किटेक्ट डिजाइनर के रूप में सेटल हो गए।

Image credits: .facebook
Hindi

सौम्या के सास-ससुर सरकारी कर्मचारी

शुभम की मां और पिता दोनों ही पेशेवर कर्मचारी हैं। जानकारों की माने तो शादी होने के बाद अब इस साल दोनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भी एक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।

Image credits: .facebook
Hindi

अमेरिकन बिजनेसमैन अरुण कपूर से की पहली शादी

सौम्या को टीवी शो 'नव्या नए धड़कन नए सवाल'' शो से लोकप्रियता मिली थी। जनवरी 2017 में अमेरिकन बेस्ड बिजनेसमैन अरुण कपूर से शादी के बाद भारत छोड़ दिया था।

Image credits: google
Hindi

2 साल में टूट गई थी सौम्या सेठ की शादी

सौम्या और अरुण की शादी लंबे समय तक नहीं चली 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद वो अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक कमरा किराए पर लिया और वही अपने बेटे के साथ रहने लगी।

Image credits: google

ATM मशीन है यह भैंसा, अपने मालिक को कमाकर दे चुका है 9 करोड़

राजस्थान में मानसून की खतरनाक एंट्री: पहले ही दिन 4 लोगों की मौत

कौन है छोटे से गांव की घूंघट वाली महिला: लंदन-अमेरिका तक इनकी चर्चा

इस लेडी बॉडी बिल्डर के अश्लील फोटो वायरल, पुलिस से लगा रही गुहार