उदयपुर में किसान महाकुंभ शुरू हुआ है। इस महाकुंभ में कई किसान अपने पशु और खेती के आधुनिक उपकरणों भी डिस्प्ले कर रहे हैं। इस मेले में सबसे बड़ा आकर्षण है भैंसा।
यह खास भैंसा मुर्रा नस्ल का है जिसका नाम युवराज है। इसकी उम्र करीब पंद्रह साल है और वजन करीब एक हजार किलो के आसपास है। जिसे देखने के लिए भीड़ लगी है।
यह भैसा हरियाणा के करुक्षत्र मे रहने वाले किसान कर्मवीर का है। जो एक चलती-फिरती एटीएम मशीन है। हर महीने 7 से 8 लाख रुपए की कमाई करवाता है।
इस भैसें की देखभाल खास तरीके से होती है। सवेरे दूध ओर बादाम से नाश्ता करता है। फिर 5 तरह की वनस्पति मिला और तेल मिला हुआ चारा, मोटा अनाज और घी खाता है।
युवराज भैंसा अब तक अपने मालिक कर्मवीर को करीब नौ करोड़ रुपए कमाकर दे चुका है। इसे खरीदने वालों की लाइन लगी रहती है। लेकिन मालिक बेचना नहीं चाहते।
युवराज मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू से भी महंगा है। भारत में मर्सडीज कीमत 3 करोड़ है। वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स 7 की कीमत करीब सवा करोड रुपए है।