ATM मशीन है यह भैंसा, अपने मालिक को कमाकर दे चुका है 9 करोड़
Rajasthan Jun 26 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
उदयपुर में किसान महाकुंभ
उदयपुर में किसान महाकुंभ शुरू हुआ है। इस महाकुंभ में कई किसान अपने पशु और खेती के आधुनिक उपकरणों भी डिस्प्ले कर रहे हैं। इस मेले में सबसे बड़ा आकर्षण है भैंसा।
Image credits: google
Hindi
युवराज नाम का यह भैंसा सबसे है खास
यह खास भैंसा मुर्रा नस्ल का है जिसका नाम युवराज है। इसकी उम्र करीब पंद्रह साल है और वजन करीब एक हजार किलो के आसपास है। जिसे देखने के लिए भीड़ लगी है।
Image credits: google
Hindi
हरियाणा के किसान कर्मवीर का है यह भैंसा
यह भैसा हरियाणा के करुक्षत्र मे रहने वाले किसान कर्मवीर का है। जो एक चलती-फिरती एटीएम मशीन है। हर महीने 7 से 8 लाख रुपए की कमाई करवाता है।
Image credits: google
Hindi
बादाम और घी का करता है नास्ता
इस भैसें की देखभाल खास तरीके से होती है। सवेरे दूध ओर बादाम से नाश्ता करता है। फिर 5 तरह की वनस्पति मिला और तेल मिला हुआ चारा, मोटा अनाज और घी खाता है।
Image credits: google
Hindi
9 करोड़ रुपए कमाकर दे चुका है ये भैंसा
युवराज भैंसा अब तक अपने मालिक कर्मवीर को करीब नौ करोड़ रुपए कमाकर दे चुका है। इसे खरीदने वालों की लाइन लगी रहती है। लेकिन मालिक बेचना नहीं चाहते।
Image credits: google
Hindi
मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू से भी महंगा है भैंसा
युवराज मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू से भी महंगा है। भारत में मर्सडीज कीमत 3 करोड़ है। वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स 7 की कीमत करीब सवा करोड रुपए है।