अपने काम के अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली राजस्थान के जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा का कारण एक नया मेहमान है।
आईएएस टीना खुशखबर देने वाली हैं, यानि वह मां बनने जा रही हैं। उन्होंने सरकार को छुट्टी की अर्जी के लिए मैटरनिटी लीव लेटर भेजा है।
अब जल्द ही टीना डाबी छह से आठ महीने का अवकाश मिलने वाला है। वह अभी जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं और अब सरकार उनकी जगह नया कलेक्टर तलाश रही हैं।
आईएएस टीना डाबी ने पिछले साल अप्रेल में आईएएस प्रदीप कुमार गंवाडे से शादी की थी। जयपुर में यह शादी बौद्ध धर्म के अनुसार की गई थी।
इस शादी के बाद अलग अलग जगहों पर और भी आयोजन किए गए थे। शादी के कुछ समय के बाद उनको जैसलमेर जिले में कलेक्टर लगाया गया था।
टीना डाबी पिछले दो महीनों से वे लगातार चर्चा में रहीं। इसका कारण था पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों के सरकारी जमीन पर बनाए मकानों को तोड़ना था।
बाद में टीना ने इन परिवारों को विस्थापित कर दिया। इन्हीं महिलाओं ने उनको बेटा होने का आर्शीवाद दिया। अब उनके गर्भवती होने की जानकारी मिली है।
बीते दिनों उनकी छोटी बहन और आईएएस अफसर रिया डाबी ने भी एक आईपीएस अधिकारी से शादी की थी। जिसके कारण वह भी चर्चा में रहीं।
राजस्थानी बहू बनीं एक्ट्रेस सौम्या सेठ, कौन हैं गोविंदा के दामाद शुभम
ATM मशीन है यह भैंसा, अपने मालिक को कमाकर दे चुका है 9 करोड़
राजस्थान में मानसून की खतरनाक एंट्री: पहले ही दिन 4 लोगों की मौत
कौन है छोटे से गांव की घूंघट वाली महिला: लंदन-अमेरिका तक इनकी चर्चा