मिसेज ग्लैमरस लुक:शादी के 10 साल बाद डॉक्टर ने मॉडलिंग में मचाया धमाल
Hindi

मिसेज ग्लैमरस लुक:शादी के 10 साल बाद डॉक्टर ने मॉडलिंग में मचाया धमाल

अजमेर की डॉ. भूमिका गोविंदनी ने इंदौर में 30 जून को आयोजित वीनस मिसेज इंडिया ग्रैंड फिनाले शो में मिसेज ग्लैमरस लुक और वीनस मिसेज इंडिया-2023 में फर्स्ट पोजिशन हासिल की थी

छोटे कपड़े पहनने पर लोग मारते थे इस मॉडल को ताने
Hindi

छोटे कपड़े पहनने पर लोग मारते थे इस मॉडल को ताने

डॉ. भूमिका गाेविंदनी को छोटे कपड़े पहनने पर लोगों के ताने तक सुनने पड़े थे, मगर उन्होंने हार नहीं मानी

Image credits: @SocialMediaViral
मॉडलिंग में नाम कमाने बच्चे से भी दूर रहीं डॉ. भूमिका
Hindi

मॉडलिंग में नाम कमाने बच्चे से भी दूर रहीं डॉ. भूमिका

डॉ. भूमिका काम्पटीशन में शामिल होने अपने 6 साल के बच्चे से भी दूर रहीं, बच्चे को ननद से संभाला, पति दिल्ली में साथ रहकर हौसला बढ़ाते रहे

Image credits: @SocialMediaViral
MDSU में एसोसिएट प्रोफेसर हैं डॉ. भूमिका
Hindi

MDSU में एसोसिएट प्रोफेसर हैं डॉ. भूमिका

डॉ. भूमिका ने B.Ed, नीट और पीएचडी की डिग्री ली है, वे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मॉडलिंग के लिए 2 महीने में 7 किलो वजन घटाया

काम्पटीशन में शामिल होने डॉ. भूमिका ने 2 महीने में 7KG वजन घटाया था

Image credits: @SocialMediaViral

ये है दुनिया की सबसे बड़ी-स्पेशल रोटी, कीमत 12 लाख रुपए

गुड न्यूज: मां बनने वाली हैं IAS अफसर टीना डाबी, आशीर्वाद का चमत्कार!

राजस्थानी बहू बनीं एक्ट्रेस सौम्या सेठ, कौन हैं गोविंदा के दामाद शुभम

ATM मशीन है यह भैंसा, अपने मालिक को कमाकर दे चुका है 9 करोड़