Hindi

कौन है हिमाचल की तबाही में मसीहा बनी लेडी IPS, जलप्रलय में बचाई कई जान

Hindi

शिमला में पुलिस अफसर हैं सौम्या

यह आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन हैं, वैसे केरल की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के शिमला में एसएसपी पद पर तैनात हैं।

Image credits: facebook
Hindi

हिमाचल के जलप्रलय में लोगों को बचा रहीं

हिमाचल में बारिश से आई तबाही के दौरान सौम्या के काम को सराहा जा रहा है। मंडी और आसपास के इलाकों में दो दिन से फंसे हुए लोगों को निकालने में अपनी पूरी टीम के साथ जुटी हैं।

Image credits: facebook
Hindi

80 लोगों को भीषण बारिश से बचाया

हिमाचल में आए जलप्रलय के बीच सौम्या करीब एक कच्ची बस्ती से 80 लोगों को रेस्क्यू करने को लेकर फिर से चर्चा में हैं। सभी को नजदीक के धार्मिक स्थलों में शरण दिलाई है।

Image credits: facebook
Hindi

पीएम मोदी से लेकर दलाई लामा तक हैं मुरीद

सौम्या काली मिर्च का स्प्रे को सिक्योरिटी वैपन के रूप में यूज करने को लेकर चर्चा में आई थीं। सौम्या के काम के मुरीद खुद पीएम मोदी से लेकर दलाई लामा तक हैं।

Image credits: facebook
Hindi

2010 बैच की IPS हैं सौम्या सांबशिवम

सौम्या सांबशिवम 2010 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनके पिता इंजीनियर थे और वो अपनी माता-पिता की इकलौती बेटी हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पहले ही अटेम्ट में पास की यूपीएससी

लेखक बनने की इच्छा रखने वाली सौम्या, बैंकिग सेक्टर में काम कर चुकी हैं। वहां बोरियत लगने लगी तो यूपीएससी की और पहले ही अटेम्ट में इसे क्लीयर किया और आईपीएस बनीं।

Image credits: facebook
Hindi

आईपीएस को लेडी सिंघम भी कहते हैं

उनके बारे में कते हैं कि वो मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने में माहिर हैं। कई ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा चुकी हैं। लोग इस महिला आईपीएस को लेडी सिंघम भी कहते हैं।

Image credits: facebook

कुंभलगढ़ किला: क्यों रहस्य बना हुआ है यहां का शिवलिंग

गोविंदा ने लगाया सलमान खान और संजय दत्त पर एक चौंकाने वाला इल्जाम!

कौन है महिला डॉ. अनुपमा, जीता मिसेज एशिया खिताब-फ्री में करती हैं इलाज

ग्लैमरस लुक: शादी के 10 साल बाद डॉक्टर ने मॉडलिंग में मचाया धमाल