यह आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन हैं, वैसे केरल की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के शिमला में एसएसपी पद पर तैनात हैं।
हिमाचल में बारिश से आई तबाही के दौरान सौम्या के काम को सराहा जा रहा है। मंडी और आसपास के इलाकों में दो दिन से फंसे हुए लोगों को निकालने में अपनी पूरी टीम के साथ जुटी हैं।
हिमाचल में आए जलप्रलय के बीच सौम्या करीब एक कच्ची बस्ती से 80 लोगों को रेस्क्यू करने को लेकर फिर से चर्चा में हैं। सभी को नजदीक के धार्मिक स्थलों में शरण दिलाई है।
सौम्या काली मिर्च का स्प्रे को सिक्योरिटी वैपन के रूप में यूज करने को लेकर चर्चा में आई थीं। सौम्या के काम के मुरीद खुद पीएम मोदी से लेकर दलाई लामा तक हैं।
सौम्या सांबशिवम 2010 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनके पिता इंजीनियर थे और वो अपनी माता-पिता की इकलौती बेटी हैं।
लेखक बनने की इच्छा रखने वाली सौम्या, बैंकिग सेक्टर में काम कर चुकी हैं। वहां बोरियत लगने लगी तो यूपीएससी की और पहले ही अटेम्ट में इसे क्लीयर किया और आईपीएस बनीं।
उनके बारे में कते हैं कि वो मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने में माहिर हैं। कई ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा चुकी हैं। लोग इस महिला आईपीएस को लेडी सिंघम भी कहते हैं।