Rajasthan

कुंभलगढ़ किला: क्यों रहस्य बना हुआ है यहां का शिवलिंग व चीन जैसी दीवार

Image credits: @SocialMediaViral

3600 फीट ऊंचाई पर है कुंभलगढ़ किला

राजस्थान के राजसमंदर जिले में स्थित कुंभलगढ़ का किला 3600 फीट की ऊंचाई पर है, इसे अजेयगढ़ के नाम से भी जानते हैं

Image credits: @SocialMediaViral

कुंभलगढ़ किले में हैं 600 साल पुराना शिवलिंग

कुंभलगढ़ किले में स्थित नीलकंठ शिव मंदिर को 600 साल पहले महाराणा प्रताप के पूर्वज महाराणा कुंभा ने कराया था, मंदिर ASI के अधीन है

Image credits: @SocialMediaViral

शिवलिंग के आगे तांडव नृत्य करते थे महाराणा प्रताप के पूर्वज

कुंभलगढ़ किले में स्थित नीलकंठ मंदिर के शिवलिंग के सामने महाराणा कुंभा सावन सोमवार को तांडव नृत्य किया करते थे

Image credits: @SocialMediaViral

चीन की दीवार की तरह कुंभलगढ़ किले में दीवार

कुंभलगढ़ किला राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा किला है, यहां दुनिया की सबसे बड़ी दीवार 'चीन की दीवार' के बाद दूसरी बड़ी दीवार है

Image credits: @SocialMediaViral

कुंभलगढ़ के नीलकंठ मंदिर में 6 फीट ऊंचा है शिवलिंग

नीलकंठ मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसका बेस 3 फीट है। यह काले कसौटी पत्थर से निर्मित है, जिससे सोने की शुद्धता की जांच होती रही है

Image credits: @SocialMediaViral

अपनी हाइट के हिसाब से महाराणा कुंभा ने बनवाया था शिवलिंग

महाराणा कुंभा की हाइट 7 फीट थी, उनकी आंखें शिवलिंग के समानांतर रहें, इसी वजह से शिवलिंग 6 फीट बनवाया गया था, महाराणा कुम्भा 1433 से 1468 तक मेवाड़ के राजा थे

Image credits: @SocialMediaViral

600 साल से होती आ रही नीलकंठ शिवलिंग की पूजा

मेवाड़ की रियासत को जितने भी महाराजाओं ने चलाया, सभी ने इस शिवमंदिर में पूजा जारी रखी यानी 600 साल से यहां पूजा होती आ रही है

Image credits: @SocialMediaViral