राजस्थान के राजसमंदर जिले में स्थित कुंभलगढ़ का किला 3600 फीट की ऊंचाई पर है, इसे अजेयगढ़ के नाम से भी जानते हैं
कुंभलगढ़ किले में स्थित नीलकंठ शिव मंदिर को 600 साल पहले महाराणा प्रताप के पूर्वज महाराणा कुंभा ने कराया था, मंदिर ASI के अधीन है
कुंभलगढ़ किले में स्थित नीलकंठ मंदिर के शिवलिंग के सामने महाराणा कुंभा सावन सोमवार को तांडव नृत्य किया करते थे
कुंभलगढ़ किला राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा किला है, यहां दुनिया की सबसे बड़ी दीवार 'चीन की दीवार' के बाद दूसरी बड़ी दीवार है
नीलकंठ मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसका बेस 3 फीट है। यह काले कसौटी पत्थर से निर्मित है, जिससे सोने की शुद्धता की जांच होती रही है
महाराणा कुंभा की हाइट 7 फीट थी, उनकी आंखें शिवलिंग के समानांतर रहें, इसी वजह से शिवलिंग 6 फीट बनवाया गया था, महाराणा कुम्भा 1433 से 1468 तक मेवाड़ के राजा थे
मेवाड़ की रियासत को जितने भी महाराजाओं ने चलाया, सभी ने इस शिवमंदिर में पूजा जारी रखी यानी 600 साल से यहां पूजा होती आ रही है