Hindi

राजस्थान में कहर बरपाने लगी बारिश, गाड़ियों से लेकर घर डूबने लगे

Hindi

अब राजस्थान में यमुना नदी का रौद्र रूप

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद यमुना नदी ने रौद्र रुप दिखाकर तबाही मचा दी। अब राजस्थान में इसी तरह बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

Image credits: google
Hindi

मौसम विभाग की लोगों को घरों रहने की सलाह

राजस्थान में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने कहा कि यदि इस मौसम में आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकले अन्यथा घरों में रहे।

Image credits: google
Hindi

बिपरजॉय तूफान से बारिश का कोटा हुआ पूरा

आपको बता दें कि राजस्थान में भी बिपरजॉय तूफान के असर के बाद से ही लगातार बारिश ज्यादातर दिन हुई। जिसके चलते राजस्थान में मानसून की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

Image credits: google
Hindi

बाड़मेर और सीकर में बुरा हाल

राजस्थान के कई जिलों बाड़मेर और सीकर में तो सड़कों पर कमर तक पानी भर चुक है। वहीं मुख्य सड़क पर घुटनों से ज्यादा पानी आ गया है।

Image credits: google
Hindi

बारिश से राजस्थान में 30 लोगों की मौत

वहीं राजस्थान में बारिश तबाही भी लेकर आई है। जिसके असर से अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

Image credits: google
Hindi

जयपुर के बाजार बारिश से डूबे

बारिश के कहर की यह तस्वीर जयपुर के नजदीक चौमूं शहर की है। जहां का मुख्य बाजार में बारिश के दौरान सड़क पर भरा पानी गया।

Image credits: google
Hindi

बारिश राजस्थान सरकार के लिए बड़ी चिनौती

अगले 1 से डेढ़ महीने मानसून का ज्यादा असर रहेगा ऐसे में प्रशासन और सरकार के पास एक बड़ी चुनौती होगी बारिश में लोगों की भी सुरक्षा करें।

Image credits: google

पहले हेमा मालिनी फिर कैटरीना, अब सीता मैया पर बयान, कौन है ये मंत्री

हिमाचल की तबाही में मसीहा बनी ये लेडी IPS, जलप्रलय में बचाई कई जान

कुंभलगढ़ किला: क्यों रहस्य बना हुआ है यहां का शिवलिंग

गोविंदा ने लगाया सलमान खान और संजय दत्त पर एक चौंकाने वाला इल्जाम!