Hindi

कौन है ये खूबसूरत IAS अफसर, शादी के बाद पति के साथ मनाया पहला बर्थडे

Hindi

टीना डाबी की बहन हैं रिया डाबी

टीना डाबी राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी है । उन्हीं की छोटी बहन रिया डाबी भी चर्चित आईएएस अफसर है। उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है और वह राजस्थान के अलवर जिले में पोस्टेड है।

Image credits: FACEBO0K
Hindi

पति के साथ मनाया पहला जन्मदिन

रिया डाबी ने अपना जन्मदिन मनाया है, जन्मदिन इसलिए स्पेशल हो गया क्योंकि शादी के बाद यह रिया का पहला जन्मदिन है । जन्मदिन की पार्टी में सिर्फ 6 लोगों को बुलाया गया।

Image credits: FACEBO0K
Hindi

रिया डाबी की परफेक्ट फैमिली पिक्चर

जन्मदिन की पार्टी की फोटोस रिया डाबी ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, तो लोगों ने कहा कि यह परफेक्ट फैमिली पिक्चर है ।

Image credits: FACEBO0K
Hindi

रिया डाबी ने तीन पहले की है लवमैरिज

रिया डाबी अपने पति मनीष कुमार के साथ हैं जो कि आईएएस अफसर हैं। 3 महीने पहले ही रिया के साथ उन्होंने लव मैरिज की है,

Image credits: FACEBO0K
Hindi

टीना डाबी भी बहन के जन्मदिन पर पहुंची

रिया की बड़ी बहन आईएएस टीना और जीजा आईएएस प्रदीप गवाड़े इस पार्टी में नजर आए । इसके अलावा रिया के माता-पिता इस पार्टी में मौजूद थे ।

Image credits: FACEBO0K
Hindi

रिया ने 2020 में यूपीएससी क्लियर

रिया डाबी की उम्र सिर्फ 25 साल है, उन्होंने 2020 में यूपीएससी क्लियर की थी। ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात मनीष कुमार के साथ हुई जो उनके मंगेतर थे और अब उनके जीवन साथी हैं।

Image credits: GOOGLE

IAS टीना डाबी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी के बाद पहली तस्वीर

राजस्थान में कहर बरपाने लगी बारिश, गाड़ियों से लेकर घर डूबने लगे

पहले हेमा मालिनी फिर कैटरीना, अब सीता मैया पर बयान, कौन है ये मंत्री

हिमाचल की तबाही में मसीहा बनी ये लेडी IPS, जलप्रलय में बचाई कई जान