कौन है अलवर की अंजू, बोली-पाकिस्तान के नसरूल्लाह से करती हूं मोहब्बत
Rajasthan Jul 24 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
फेसबुक वाले प्यार में अंजू ने पार की सरहदें
फेसबुक वाले प्यार ने इस बार सरहदें लांघ दी है। भारत की महिला , पाकिस्तानी प्रेमी के इश्क में इस कदर पागल हुई कि उससे मिलने सरहद पार कर पाकिस्तान पहंच गई।
Image credits: google
Hindi
पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से प्यार करती है अंजू
अलवर के भिवाडी क्षेत्र में अपने पति अलवर के भिवाडी क्षेत्र रहती है। लेकिन पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से मिलने के लिए लाहौर पहुंची है। चर्चा है कि दोनों सगाई करने वाले हैं।
Image credits: google
Hindi
अंजू पति को घूमने का बोलकर निकली
अंजू अपने पति अरविंद से घूमने का बोलकर पांच दिन पहले घर से निकली थी। लेकिन वो 21 जुलाई को बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी की सीमा में एंटर कर गई।
Image credits: google
Hindi
दो दिन बाद भारत आएगी अंजू
वीडियो कॉल कर परिवार और पति को इसकी जानकारी दी कि वह सुरक्षित है और पाकिसतान में है। वह दो दिन बाद भारत लौट आएगी।
Image credits: google
Hindi
पाकिस्तानी प्रेमी से ऑनलाइन चैट करती थी अंजू
अंजू इतनी शातिर है कि पति को शक ना हो कि वो पाकिस्तान गई है, इसलिए वो लगातार whatsapp पर चैट करती है। अंजू अलवर के भिवाड़ी में होंडा कंपनी के प्लांट में काम करती थी।
Image credits: google
Hindi
लाहौर के नसरूल्लाह से अंजू को मोहब्बत
काम के दौरान अंजू को फेसबुक चलाने का शौक लग गया और चार साल पहले लाहौर के नसरूल्लाह से ऑनलाइन उसकी दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
Image credits: google
Hindi
15 साल पहले हुई थी अंजू की शादी
अंजू मूल रूप से यूपी की रहने वाली है और 15 साल पहले उसने अरविंद से शादी की थी। अंजू और अरविंद के दो बच्चे हैं जो माता पिता के साथ रहते हैं।