ना शादी ना अफेयर...क्या है राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू का असली मिशन
Rajasthan Jul 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
किस्तान के लाहौर में है अंजू
राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू की चर्चा इस समय पूरे देश में है। वो अभी अपने पाकिस्तान के लाहौर में नसरूल्लाह के साथ है।
Image credits: google
Hindi
नसरूल्लहा ने अंजू को बताया अपनी दुल्हन
नसरूल्लहा पाकिस्तान में अलग अलग बयान दे रहा है और अंजू को अपनी होने वाली भारतीय दुल्हन बता रहा है। लेकिन इन सबके बीच अंजू कह रही है कि यह सब झूठ है।
Image credits: google
Hindi
क्या अंजू पाकिस्तान सगाई करने गई है?
नसरूल्लाह का कहना है कि अंजू अभी सगाई करने आई है और फिर वह वापस अपने देश चली जाएगी। वह चाहे तो धर्म परिवर्तन कर सकती है।
Image credits: google
Hindi
शक पैदा कर रही हैं अंजू की हरकतें
अंजू की हरकतें भी इस पूरे घटनाक्रम में शक पैदा कर रही हैं। संभव है अंजू या तो किसी साजिश की शिकार हुई है या फिर अंजू खुद साजिश कर रही है।
Image credits: google
Hindi
अंजू के ये बयान चौंकाने वाले
अंजू का कहना है कि वह जैसे गई थी , वैसे ही वापस जा आएगी। लेकिन अंजू के ये बयान चौंकाने वाले इसलिए हैं क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से पहले कई झूठ बोले हैं।
Image credits: google
Hindi
अंजू गोवा का बोल पाकिस्तान जा पहुंची
पति अरविंद से कहा कि वह जयपुर जा रही है। अपनी कंपनी में कहा कि वह बहन के पास गोवा जा रही है। पति को पता चला कि अंजू पाकिसतान है तो पति से कहा कि वह घुमने आई है।
Image credits: google
Hindi
पुलिस कर रही अंजू के पति से पूछताछ
कहीं अंजू किसी मिशन के लिए तो पाकिस्तान नहीं गई। अब राजस्थान पुलिस एक्टिव हो गई है। पति अरविंद से जांच एजेंसियां पूछताछ करने में जुट गई हैं।
Image credits: google
Hindi
अंजू का पति घर लॉक करके हुआ गायब
पूछताछ से अरविंद डर गया है और वो अपने घर को लॉक कर गायब है। उसका फोन बंद है। वह काम पर भी नहीं जा रहा है। वहीं अंजू के भाई के डेविड का कहना है कि वह जल्द ही भारत आ जाएगी।