Hindi

गजब दोस्ती: नाम शक्ल-कपड़े तक एक जैसे, बच्चे भी 4-4..बर्तन-गहने भी सेम

Hindi

दोस्ती दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता

दोस्ती दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है, जो खून का ना होकर भी खून से गहरा होता है। आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर दुनियाभर में लोग अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

दोस्ती की हर कोई देता है मिसाल

राजस्थान में दो दोस्त ऐसे भी हैं जिनकी मिसाल हर कोई देता है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू जिले के सरदार शहर कस्बे के रहने वाले शंकर प्रेमानी और शंकर अग्रवाल की।

Image credits: social media
Hindi

शंकर एंड शंकर की दोस्ती

एक का नाम शंकर प्रेमानी और शंकर अग्रवाल है, यानि जिनके नाम तक एक जैसे हैं। दोनों की शक्ल में भी एक-दूसरे की तरह दिखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दोनों के कपड़े से गहने तक एक समान

दोनों की जान पहचान थी लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच दोस्ती इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने एक जैसे कपड़े पहनना शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

दोनों के बच्चे भी चार-चार

शंकर एंड शंकर केवल कपड़े ही नहीं बल्कि हाथों में पहनने वाले ब्रेसलेट और अंगूठियां भी सेम ही है। यहां तक की उनको बच्चे भी चार-चार हैं।

Image credits: social media
Hindi

दोनों को देख लोग हो जाते कन्फ्यूज

कई बार लोगों ने चेक करने के लिए अलग-अलग शहर में दोनों को ले जाया। लेकिन अलग-अलग शहरों में रहने के बाद भी दोनों एक जैसे ही रहते।

Image credits: social media

भीलवाड़ा गैंगरेप और मर्डर केस में अब तक के 10 इंपॉर्टेंट फैक्ट्स

कौन हैं राजस्थान की मेयर मुनेश, जिनकी वजह से मु्श्किल में CM गहलोत

कौन है छोटे गांव में जन्मी 42 साल की ये हॉट Lady, अमेरिका में है पति

राजस्थान में खेलों का महासंग्राम कल से, ये है खास बात