IAS टीना डाबी के बाद राजस्थान में कम कर रही है महिला आईएएस सुर्खियों में, नए बने जिले में कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही है
चर्चा में आई यह आईएएस अफसर अर्तिका शुक्ला हैं जिन्हें राजस्थान में नए जिले बने दूदू में पहली जिला कलेक्टर बनाया गया है।
अर्तिका जो मूल रूप से बनारस की रहने वाली है। लेकिन अफसर राजस्तान कैडर की हैं। अर्तिका ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।
अर्तिका शुक्ला साल 2015 बैच की टॉपर हैं। टीना डाबी ने पहले रैंक हासिल की थी तो वहीं अर्तिका ने यूपीएसससी एक्जाम में चौथा स्थान प्राप्त किया था।
महिला कलेक्टर अर्तिका ने अपने बैचमेट रहे जसमीत सिंह आईएएस से साल 2017 में शादी की है। इस शादी के बाद ही उनका कैडर चेंज हुआ।
वहीं राजस्थान की इस महिला आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला के सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर है। टीना डाबी और अर्तिका एक दूसरे की अच्छी दोस्त है।
मिस राजस्थान 2023: मॉडल बनने इन लड़कियों को क्या कुछ नहीं करना पड़ा?
कौन है ये कलाम एकेडमी जिस पर ईडी ने डाली रेड...
भाजपा का टारगेट...इस बार राजस्थान के इतने घरों में लगाएंगे तिरंगा
राजस्थान की मेयर मुनेश गुर्जर मामले में अब तक के ताजा अपडेट