Hindi

कौन है राजस्थान की लड़की जो पहले प्रयास में बनी IAS, अब सीधे कलेक्टर

Hindi

नए जिल की बनी कलेक्टर

IAS  टीना डाबी के बाद राजस्थान में कम कर रही है महिला आईएएस सुर्खियों में, नए बने जिले में कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही है

Image credits: facebook
Hindi

अर्तिका शुक्ला हैं दूदू में पहली जिला कलेक्टर

चर्चा में आई यह आईएएस अफसर अर्तिका शुक्ला हैं जिन्हें राजस्थान में नए जिले बने दूदू में पहली जिला कलेक्टर बनाया गया है।

Image credits: facebook
Hindi

बनारस की रहने वाली हैं अर्तिका

अर्तिका जो मूल रूप से बनारस की रहने वाली है। लेकिन अफसर राजस्तान कैडर की हैं। अर्तिका ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

Image credits: facebook
Hindi

UPSC में चौथा स्थान प्राप्त किया था

अर्तिका शुक्ला साल 2015 बैच की टॉपर हैं। टीना डाबी ने पहले रैंक हासिल की थी तो वहीं अर्तिका ने यूपीएसससी एक्जाम में चौथा स्थान प्राप्त किया था।

Image credits: facebook
Hindi

टीना डाबी की तरह रहती चर्चा मेें...

महिला कलेक्टर अर्तिका ने अपने बैचमेट रहे जसमीत सिंह आईएएस से साल 2017 में शादी की है। इस शादी के बाद ही उनका कैडर चेंज हुआ।

Image credits: facebook
Hindi

अर्तिका के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर

वहीं राजस्थान की इस महिला आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला के सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर है। टीना डाबी और अर्तिका एक दूसरे की अच्छी दोस्त है।

Image Credits: facebook