ये महिला राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेध अध्यक्ष आंचल आवना है जो लगातार अपनी टीम के साथ राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचारियों पर हमला बोलती है।
आंचल और उनकी टीम ने जयपुर में चांदपोल बाजार में गधों के गलों में भ्रष्टाचारियों की तख्ती टंगाई और उसके बाद उनको गुलाब जामुन खिलाए।
जब लोगों ने कारण जाने कि आखिर गधों को गुलाब जामुन क्यों खिलाए जा रहे हैं तो.... लोग यही कहते नजर आए कि गधों का हक बनता है.....।
आंचल ने कहा जिस तरह से ये गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं उसी तरीके से सरकारी कर्मचारी भी रिश्वत खाते हैं और समाज को गंदा करते हैं।
आंचल अवाना ने कहा कि अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार करने और कराने वाली सरकार को बदल दिया जाए। ऐसी सरकार को लाया जाए जिसमें भ्रष्टाचार ना हो और जनता के काम करे।
आंचल ने कहा- जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के पति को दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने ट्रेप किया था। सरकार ने कुछ घंटो बाद ही मेयर की कुर्सी भी छीन ली।
टीम के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में सरकार और सरकार के स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार का अनोखे तरीके से विरोध किया।