कौन है ये लड़की आंचल आवना, जो गधे को खिला रही गुलाब-जामुन..वजह शॉकिंग
Rajasthan Aug 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेध अध्यक्ष आंचल
ये महिला राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेध अध्यक्ष आंचल आवना है जो लगातार अपनी टीम के साथ राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचारियों पर हमला बोलती है।
Image credits: social media
Hindi
भ्रष्टाचारियों की तख्ती टांगकर गधों के खिलाए गुलाबजामुन
आंचल और उनकी टीम ने जयपुर में चांदपोल बाजार में गधों के गलों में भ्रष्टाचारियों की तख्ती टंगाई और उसके बाद उनको गुलाब जामुन खिलाए।
Image credits: social media
Hindi
गधों का गुलाब जामुन खाने का बनता है हक
जब लोगों ने कारण जाने कि आखिर गधों को गुलाब जामुन क्यों खिलाए जा रहे हैं तो.... लोग यही कहते नजर आए कि गधों का हक बनता है.....।
Image credits: social media
Hindi
गधे की गुलाब जामुन की भ्रष्टाचारियों से तुलना
आंचल ने कहा जिस तरह से ये गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं उसी तरीके से सरकारी कर्मचारी भी रिश्वत खाते हैं और समाज को गंदा करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गहलोत सरकार पर जमकर हमला
आंचल अवाना ने कहा कि अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार करने और कराने वाली सरकार को बदल दिया जाए। ऐसी सरकार को लाया जाए जिसमें भ्रष्टाचार ना हो और जनता के काम करे।
Image credits: social media
Hindi
मेयर मुनेश गुर्जर पर निशाना
आंचल ने कहा- जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के पति को दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने ट्रेप किया था। सरकार ने कुछ घंटो बाद ही मेयर की कुर्सी भी छीन ली।
Image credits: social media
Hindi
अनोखे तरीके से विरोध किया
टीम के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में सरकार और सरकार के स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार का अनोखे तरीके से विरोध किया।